राजुरा की आश्रमशाला से भागे पांच विद्यार्थी वापस लौटे

राजुरा की आश्रमशाला से भागे पांच विद्यार्थी वापस लौटे
बस स्टैण्ड से मिली सूचना पर पहुंचे शिक्षक

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। राजुरा तहसील के एक प्राथमिक आश्रम शाला के कक्षा 5वीं से 7वीं में शिक्षारत 5 विद्यार्थी भाग निकले थे जो निवासी एक नागरिक की समय सूचकता से वापस लौट आए। सभी बच्चों को शिक्षक की मदद से सकुशल शाला में वापस भेज दिया गया है।5 विद्यार्थियों में गड़चिरोली जिले के अतिदुर्गम अहेरी तहसील के कक्षा 5वीं के 2 और सातवीं के 3 बच्चे तड़के 4 बजे अंधेरे में कीचड़ के बीच भाग निकले। विद्यार्थी एक ट्रक की सहायता से राजुरा बस स्टैंड पर पहुंचे और बस का इंतजार कर रहे थे। सुबह 6 बजे एक नागरिक को बच्चे दिखाई दिए तो उसने पूछताछ की। पूछताछ के बाद पता चलने पर आश्रमशाला के एक शिक्षक को सूचना दी। सूचना मिलते ही शिक्षक दौड़ते हुए बस स्टैंड पर पहुंचे और बच्चों को वापस शाला में ले गए।

Created On :   4 Aug 2023 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story