- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- राशन का 31 क्विंटल चावल ले जा रहा...
राशन का 31 क्विंटल चावल ले जा रहा ट्रक पकड़ाया
डिजिटल डेस्क, चिमूर (चंद्रपुर)। गुप्त जानकारी के आधार पर शेगांव बु पुलिस ने नाकाबंदी कर राशन का 31 क्विंटल चावल लदा ट्रक पकड़ा और चालक को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई पुलिस स्टेशन शेगाव बु अंतर्गत 17 अगस्त की रात की गई। एक 14 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 08 एसी 4500 में अवैध रूप से सरकारी राशन दुकान का चावल बाजार में बिक्री के लिए ले जा रहे होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने खातोडा पुराना बस स्थानक समीप वरोरा से आ रहे ट्रक को रोका। पुलिस ने स्टाफ की सहायता से तलाशी करने पर ट्रक में 31 क्विंटल पाया गया। ट्रक चालक को मालिक को बुलाने को कहा तो, मालिक उपस्थित नहीं हुआ। ट्रक में भरा चावल यह सरकारी सस्ता अनाज दुकान का होने पर आपूर्ति निरीक्षक वरोरा की प्राथमिक रिपोर्ट प्राप्त कर ट्रक चालक माणिकराव कोचे (63) कासारवाड़ी जिला, दुर्ग छत्तीसगढ़ व मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।
Created On :   19 Aug 2023 6:11 PM IST