- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- रेत तस्करों ने वनरक्षक की लात -...
उत्पात: रेत तस्करों ने वनरक्षक की लात - घूसों से की बेरहमीपूर्वक पिटाई, मामला दर्ज
- गश्त के दौरान रेत तस्करों ने किया हमला
- पिटाई के बाद फरार हुआ आरोपी
- पुलिस फरार आरोपियों को तलाश रही
डिजिटल डेस्क, चिमूर (चंद्रपुर)। चिमूर प्रादेशिक वनपरिक्षेत्र अंतर्गत नियतक्षेत्र गदगांव परिसर में गश्त कर रहे वनरक्षक कृषि वानोसा हजारे को दो रेत तस्करों ने पकड़कर जमीन पर पटक दिया और हमारे रेत के ट्रैक्टरों को क्या रोकते हो यह कहकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर मौके से फरार हो गए। यह घटना बुधवार की रात 11 बजे गरगांव परिसर में घटी है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है किंतु इस घटना से रेत तस्करों के हौसले कितने बुलंद है यह साफ होता है।
24 जनवरी की रात कृषि हजारे गदगांव निवासी सहयोगी जर्नाधन रामचंद्र सातपुते के गश्त कर रहे थे। इस दौरान तिरखुरा निवासी सोनु धाडसे और चिमूर निवासी राकेश झिरेबाबू ने वनरक्षक कृषि हजारे का कालर पकडकर पटक दिया और लात घूसों से बुरी तरह से पीटा और वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी (प्रादेशिक) चिमूर को मिली तो थोडी देर में वनपरिक्षेत्र अधिकारी के.बी. देऊरकर, मूरपार के क्षेत्र सहायक यू. बी. लोखंडे, आर. डी. नैताम, वनपाल (स.व.अ.नि.) खडसंगी (चिमुर) अक्षय मधुकर मेश्राम, वनरक्षक नियतक्षेत्र चिमूर, व वनरक्षक (स.व.अ.नि.) खडसंगी (चिमूर) अमर प्रभुदास पोटे घटनास्थल पर पहुंचे और इसके बाद चिमूर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी। इस आधार पर पुलिस ने धारा 353, 294, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरु की है।
कार चुराकर बेचने वाला गिरफ्तार : कार की चोरी कर उसे बेचने का प्रयास कर रहे आरोपी को एलसीबी ने गिरफ्तार लाखों का माल जब्त किया। प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय अपराध शाखा की टीम 24 जनवरी को गश्त लगा रही थी। दौरान गुप्त सूचना मिली िक आरोपी सावली तहसील के मोखाड़ा निवासी वैभव राजेश डोंगरे (25) कार बिक्री करने के उद्देश्य से मोटसाइकिल से घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी को सरकारी अस्पताल परिसर से हिरासत में लेकर पूछताछ की। दौरान उसने बताया कि सावली पुलिस थाना अंतर्गत एम.एच. बीवी 1302 टाटा अल्ट्राज कार चोरी कर उसे अस्पताल परिसर में छुपाकर रखने की बात कही। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार क्रमांक एम.एच. बीवी 1302 टाटा अल्ट्राज कीमत 6.00000, मोटसाइकिल क्रमांक एम.एच. 14. ईएक्स 6646 कीमत 60.000 कुल 6 लाख 60 हजार का माल जब्त किया।
Created On :   27 Jan 2024 11:30 AM GMT