डेंगू का प्रकोप : चंद्रपुर के 14 प्रतिशत घरों में मिला मच्छरों का लार्वा

मनपा ने किया जनजागरण

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। शहर में हाल की बारिश से मच्छरों के पनपने, डेंगू और अन्य बीमारियों के खतरे की चिंता बढ़ गई है। डेंगू और अन्य बीमारियों के प्रकोप को रोकने के लिए चंद्रपुर महानगरपालिका द्वारा किए गए कंटेनर सर्वे में लगभग 14 प्रतिशत घरों में मच्छरों का लार्वा पाया गया। बारिश का मौसम होने के कारण डेंगू और अन्य कीट जनित बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए मनपा द्वारा प्रतिबंधात्मक उपाययोजना की जा रही रही है।

मनपा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से 25 ब्रिडींग चेकर्स, 35 एमपीडब्ल्यू द्वारा मच्छरों के उत्पत्ति स्थानों का पता लगाकर उन्हें नष्ट करने के लिए कंटेनर सर्वे किजा जा रहा है। सर्वे के तहत अब तक 65 हजार घरों की जांच की गई है और इसमें लगभग 14 प्रतिशत घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया। यह औसत अधिक होने से सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कंटेनर सर्वे का पहला चरण पूरा हो चुका है और दूसरे चरण में जिन घरों में मच्छरों के उत्पत्ति स्थान पाए जाएंगे उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।

मनपा ने कहा कि, डेंगू का मच्छर जमा पानी में मिलता है। अपने घर की जांच करें, कूलर, टायर, कबाड़ सामग्री, डब्बे में पानी न जमा होने पाए इसके लिए सावधानी बरतें पानी भरने के बर्तन को सूखा करें, मच्छर का लार्वा मिलने पर अबेट दवा डाले, पानी की टंकी बड़ी हो तो गप्पी मछली डालें, यह मछली मच्छरों के अंडों को खा जाती है। इसलिए मच्छरों के प्रकोप को रोका जा सकता है। डेंगू एकजानलेवा बीमारी है इस बात का सभी को ध्यान रखना होगा। इसलिए डेंगू को बढ़ने से रोकना ही सबसे अच्छा उपाय है। डेंगू रोग के संबंध में आवश्यक सावधानी बरतने की अपील चंद्रपुर महानगरपालिका की ओर से की जा रही है।

Created On :   19 Aug 2023 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story