- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- जुआ अड्डे पर छापा, पांच लाख का माल...
जुआ अड्डे पर छापा, पांच लाख का माल जब्त
डिजिटल डेस्क, भद्रावती(चंद्रपुर)। शहर के सुमठाना परिसर में चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर जुआ खेल रहे दस आरोपियों को हिरासत में लिया। इस कारवाई में मोबाइल, मोटरसाइकिल व नकदी समेत कुल 4 लाख 97 हजार 870 रुपए का माल जब्त किया। सभी 10 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर छोड़ दिया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार पिछले कुछ दिनों से सुमठाना परिसरात के एक मकान में जुआ अड्डा चल रहा था। लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। शुक्रवार को अचानक पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाकर अड्डे पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान पुलिस को सभी आरोपी ताश के पत्तों पर पैसों की बाजी लगाते हुए रंगेहाथ मिले। पुलिस ने घटनास्थल से दस लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने 30 हजार 670 रुपये नकद, आठ मोबाइल व पांच दोपहिया ऐसा कुल 4 लाख 97 हजार 870 रुपए का माल जब्त किया। उक्त कार्रवाई भद्रावती पुलिस स्टेशन के थानेदार बिपिन इंगले के मार्गदर्शन में सहाय्यक पुलिस निरीक्षक किटे के नेतृत्व में अंमलदार शशांक, अनूप, विश्वनाथ, निकेश व योगेश आदि ने की।
Created On :   26 Aug 2023 5:36 PM IST