चंद्रपुर - 10 दिन में ही सीमेंट रोड में पड़ गई दरार

चंद्रपुर - 10 दिन में ही सीमेंट रोड में पड़ गई दरार
जांच की उठ रही मांग

डिजिटल डेस्क, पोंभुर्णा (चंद्रपुर)। शहर के प्रभाग क्रं. 2 में सार्वजनिक निर्माणकार्य उपविभाग अंतर्गत नवनिर्मित सीमेंट कांक्रीट रोड पर महज 10 दिनों में दरार पड़ गई हैं। संबंधित ठेकेदार ने निर्माण के लिए निर्धारित मानक के अनुसार काम नहीं किया इस वजह से रोड का काम गुणवत्तापूर्ण नहीं हुआ। पीडब्ल्यूडी ने भी इस ओर अनदेखी की है। इसलिए पीडब्ल्यूडी इसकी उचित जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करें और ठेकेदार का बिल रोकने की मांग शिवराज्य संगठन के अध्यक्ष अविनाश वालके ने की है। पोंभुर्णा नगर पंचायत में अनेक विकास कार्य शुरू हैं जिसमें सीमेंट रोड भी शामिल है। प्रभाग क्रं. 2 में 190 मीटर लंबे सीमेंट कांक्रीट सड़क का काम किया गया किंतु यह निर्माणकार्य उचित दर्जे का न होने से महज 10 दिनों में दरारें पड़ गई हैं। रोड पर सही तरीके से पानी नहीं मारा गया इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग ने अनदेखी की है, जिससे काम का स्तर उचित नहीं है। इसलिए काम की उचित जांच कर दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कर ब्लैक लिस्टेड कर ठेकेदार के बिल रोकने की मांग वालके ने पीडब्लयूडी को सौंपे निवेदन में की है।

Created On :   12 May 2023 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story