चेतावनी: नायलॉन मांजे का संग्रहण मिला तो भरना पड़ेगा 1 लाख रु. जुर्माना

नायलॉन मांजे का संग्रहण मिला तो भरना पड़ेगा 1 लाख रु. जुर्माना
नायलॉन मांजे के उपयोग से बचने की अपील

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। मकर संक्राति पर देश भर में जमकर पतंगबाजी की जाती है। पतंग उड़ाने के लिए अनेक लोग नायलाॅन मांजा का उपयोग करते हैं किंतु इस मांजे से जान काे खतरा हो सकता है, इसलिए महानगर पालिका ने नायलॉन मांजा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी देते हुए बिक्री करने वालों से 10 हजार और भंडारण करने वालों के खिलाफ 1 लाख रुपए और फौजदारी कार्रवाई का प्रावधान किया है।

राष्ट्रीय हरित लवाद ने पतंगबाजी के लिए नायलॉन मांजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बावजूद पतंगबाजी के शौकीन कुछ लोग इस मांजे की तलाश कर रहे हंै। इसलिए, मनपा आयुक्त विपिन पालीवाल ने पतंग उड़ाने के लिए नायलॉन मांजा का उत्पादन, उपयोग, बिक्री और आयात करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस आधार पर छापा मार दल नियमित रूप से पतंग मांजा बिक्री करने वाले दुकानदारों की जांच कर रहे हैं। हर दिन के कार्रवाई की रिपोर्ट आयुक्त मांग रहे हंै। प्रतिवर्ष मकर संक्राति पर पंतगोत्सव मनाया जाता है। पाबंदी के बावजूद नायलॉन मांजा शहर में उपयोग किए जाने से पशु पक्षी और नागरिकों के लिए भी खतरनाक हो सकता है इसलिए मनपा ने नागरिकों से भी नायलॉन मांजा उपयोग से बचने की अपील की है।

Created On :   4 Jan 2024 11:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story