- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- करंट से बाघिन की मृत्यु, तीन दिन...
करंट से बाघिन की मृत्यु, तीन दिन में दूसरी घटना
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। भद्रावती तहसील के आष्टी काकडे गांव के खेत परिसर में एक बाघिन की मौत की घटना 31 जुलाई को सुबह सामने आने से वनविभाग में खलबली मच गई है। मृत बाघिन लगभग चार से पांच वर्ष की है। बिजली के करंट से बाघिन के मौत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इसकी आधिकारिक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मिल सकेगी। इस घटना के साथ ही तीन दिनों के भीतर दूसरी बाघिन और जनवरी से अब तक 14 बाघों की जिले में मौत हो चुकी है। सुबह जब कुछ ग्रामीणों ने बाघिन को मृत अवस्था में देखा तो इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। इसके बाद भद्रावती वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर घटना का पंचनामा किया और बाघिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए चंद्रपुर भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण ज्ञात हो सकेगा। ज्ञात हो कि 29 जुलाई को बल्लारशाह परिक्षेत्र अंतर्गत नियतक्षेत्र कलमना में एक मरी हुई बाघिन मिली थी। तीन दिनों के भीतर ही जिले में दो बाघिन की मौत हो चुकी है। वहीं जनवरी से अब तक जिले में कुल 14 बाघों की मौत हो चुकी है।
Created On :   1 Aug 2023 4:24 PM IST