दहशत: आठ दिन के भीतर बाघिन और तीन शावकों की मृत्यु से वनविभाग में हड़कंप

आठ दिन के भीतर बाघिन और तीन शावकों की मृत्यु से वनविभाग में हड़कंप
तेंदुआ भी मिला था मृत

डिजिटल डेस्क, मूल (चंद्रपुर)। विगत दिनों जिले के बल्लारपुर वनपरिक्षेत्र में एक बाघिन से बिछड़े तीन शावकों की भुखमरी से मौत होने की घटना की स्याही अभी सूखी नहीं थी कि मूल तहसील के ग्राम फिस्कुटी के खेत परिसर में एक बाघिन का शव मिला, जिससे वन विभाग में हड़कंप मचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम फिस्कुटी में चंद्रपुर निवासी किसान जगदीश गावतुरे के खेत में जब महिला मजदूर काम के लिए गईं , तब वहां उन्हें बाघिन मृत अवस्था में दिखी। इसकी जानकारी उन्होंने खेत मालिक को दी। जिसके बाद खेत मालिक ने इसकी जानकारी पोंभुर्णा वनपरिक्षेत्र अधिकारी को दी। सूचना मिलते ही वन अधिकारी और कर्मचारियों ने यहां मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। मृत बाघिन दो से ढाई साल की थी, फिलहाल उसके मृत्यु का कारण पता नहीं चल पाया हैं। रविवार को मूल-सिंदेवाही मार्ग पर तेंदुआ मृत पाया गया था। दो दिनों के भीतर ऐसी दूसरी वारदात से वन विभाग मे हड़कंप मच गया है। वन विभाग ने इस दिशा में जांच शुरू कर दी है। यहां बता दंे कि, इसी वर्ष 31 जुलाई को भद्रावती तहसील के एक गांव में बिजली करंट से एक बाघिन की शिकार करने की घटना सामने आयी थी। ऐसे में इस बाघिन के साथ ऐसा तो कुछ नहीं हुआ? इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। खबर लिखे जाने तक वनविभाग की कार्रवाई चल रही थी।

Created On :   13 Sept 2023 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story