- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- मकान बनाने से पहले ही ले लिए 30...
मकान बनाने से पहले ही ले लिए 30 लाख, अब धमका रहा ठेकेदार
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । वेकोलि के सेवानिवृत्त कर्मचारी ने मकान निर्माण का एक ठेकेदार को 45 लाख रुपए का ठेका दिया था। इसके लिए ठेकेदार ने मकान बनाने से पहले ही 30 लाख रुपए ले लिए थे, लेकिन अब वह मकान बनाने में टालमटोल कर परिवार को ही धमकाने लगा है।
इस संबंध में सेवानिवृत्त वेकोलि कर्मचारी कैलाश तलारी की पत्नी विजया तलारी ने दुर्गापुर थाने में निर्माण कार्य ठेकेदार शिवानाथ डाहुले व अन्य दो लोगों खिलाफ लिखित शिकायत करने की जानकारी मंगलवार को पीड़ित कैलाश तलारी के परिवार ने पत्र परिषद में दी। चंद्रपुर श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित पत्र परिषद में उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया है। उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार करने की मांग तलारी परिवार ने की है।उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त से कुछ राशि मिली थी। इसके बाद उनके परिवार ने घर बनाने का मन बनाने पर राकेश नांदे और निखिल गजानन देशमुख इन दोनों ने शिवानाथ डाहुले इस ठेकेदार से मिलाया। जिसके बाद घर बनाने के लिए शिवनाथ डाहुले के साथ करार किया। उस समय मकान बनने से पहले ही ठेकेदार ने 7 लाख 88 हजार रुपए एडवांस लिए थे। जिसके बाद 15 लाख का एक और चेक लिया और सीमेंट, गिट्टी, लोहा महंगा होगा।
इसके लिए इसकी बुकिंग पहले से करनी होगी, यह कहकर 7 लाख 12 हजार का तीसरा चेक लिया। लेकिन, मकान का निर्माण शुरू नहीं किया। बल्कि वह बार-बार टालमटोल करने लगा। इससे कैलाश तलारी डिप्रेशन में है और परिजनों को भी मानसिक सदमा लगा है। जिस राकेश नांदे और निखिल गजानन देशमुख के जरिए लेन-देन हुआ था। उन दोनों ने हाथ खड़े करने से ये दोनों इस धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप तलारी परिवार ने दुर्गापुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है। लेकिन अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार किया जाए, ऐसी मांग तलारी परिवार ने पत्र परिषद में की है।
Created On :   7 Jun 2023 3:59 PM IST