- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- आखिरकार वाहन के लाइसेन्स की शर्त...
राहत: आखिरकार वाहन के लाइसेन्स की शर्त रद्द
- स्मार्टफोन पर पाबंदी भी स्थगित
- मराठी कामगार सेना ने सीएसटीपीएस को दिया था आठ दिन का अल्टीमेटम
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर महाऔष्णिक बिजली केंद्र (सीएसटीपीएस) में कार्यरत ठेका कामगारों को काम के स्थान पर आने के लिए स्मार्टफोन बंदी व वाहन लाइसेन्स की शर्त लगाई रद्द कर दी गई।। ठेका कामगारों को होनेवाली परेशानी को देखते हुए मनसे की मराठी कामगार सेना ने सीएसटीपीएस प्रबंधन को 8 दिन का अल्टीमेटम देने के बाद प्रबंधन ने लाइसेन्स की शर्त रद्द की। साथ ही स्मार्टफोन पर लायीं हुई बंदी रद्द की गई। बताया गया कि, वाहन लाइसेन्स व उत्पादन का कोई संबंध नहीं होने के बावजूद कामगारों को वाहन लाइसेन्स होना सख्त किया गया था। इससे कामगारों में भारी रोष था। कामगारों की भावना देखते हुए मनसे प्रणित मराठी कामगार सेना द्वारा महाराष्ट्र राज्य सचिव सचिन भोयर तथा चंद्रपुर जिलाध्यक्ष नितीन भोयर की ओर से बार-बार पत्राचार किया गया , परंतु प्रशासन ने किसी तरह की बैठक संगठन के साथ नहीं की। साथ ही पत्राचार का जवाब भी सीएसटीपीएस प्रशासन संगठन को नहीं दिया। उलटा ठेका कामगारों को सीएसटीपीएस प्रशासन की ओर से वाहन लाइसेन्स के बिना जाने के लिए मना किया जा रहा था। एक ओर देश डिजिटल दुनिया की ओर बढ़ रहा है तो दूसरी ओर सुरक्षा के नाम पर ठेका कामगारों को स्मार्टफोन अंदर ले जाने के लिए मना किया गया। केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा कामगारों के मोबाईल जब्त करना, मोबाइल पानी के टंकी में टालने जैसे प्रकार बिजली केंद्र में शुरू थे। जिसके बाद संगठ़न द्वारा मोबाइल बंद हटाने के लिए आवाज बुलंद किया गया।
Created On :   13 Sept 2023 3:52 PM IST