तस्करी: चंद्रपुर और मूल से मवेशी तस्करी करते दो ट्रक धराये

चंद्रपुर और मूल से मवेशी तस्करी करते दो ट्रक धराये
वाहन छोड़कर हुए फरार

डिजिटल डेस्क, मूल/चंद्रपुर। चंद्रपुर की रामनगर और मूल पुलिस ने मवेशियों की तस्करी कर ले जाने वाले दो ट्रक को जब्त कर मवेशियों को आजाद कराया है। यह कार्रवाई चंद्रपुर पुलिस दल ने की है किंतु दोनों ट्रक के ड्राइवर मौके से फरार हो गए। गुरुवार की सुबह 8.30 बजे पेट्रोलिंग कर रही महामार्ग पुलिस को बंगाली कैंप से गुजर रहा ट्रक क्रं. एमएच 40 बीएल 0065 का चालक लापरवाही से वाहन चलाते दिखाई दिया। संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे रोका तो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। ट्रक की जांच करने पर उसमें मवेशी मिले। मवेशियों की तस्करी होने की जानकारी रामनगर पुलिस को दी। आगे की जांच रामनगर पुलिस कर रही है।

दूसरी कार्रवाई में बुधवार की देर रात गश्त कर रही मूल पुलिस ने सावली से चंद्रपुर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक एपी- 29-टीबी 4739 से 33 गोवंश को छुड़ाया है। थानेदार सुमित परतेकी के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई में वाहन के साथ कुल 22,31,000 का माल ज़ब्त किया गया है, हालांकि ट्रक चालक फरार है। पुलिस ने फरार चालक पर गुनाह दाखिल कर लिया है। कार्रवाई एपीआई सतीश बंसोड, कातकर, चिमा, राकेश, शफीक शेख आदि पुलिस कर्मी ने की है।

Created On :   22 Sept 2023 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story