- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- ग्रापं कार्यालय से घरकुल योजना के...
ग्रापं कार्यालय से घरकुल योजना के दस्तावेज चोरी
डिजिटल डेस्क, मूल (चंद्रपुर)। तहसील के बेम्बाल ग्राम पंचायत कार्यालय से घरकुल योजना के दस्तावेज चोरी होने का मामला उजागर हुआ है। इस मामले की जांच करने का ज्ञापन बेंबाल ग्राम पंचायत के सरपंच चांगदेव केमेकार ने यहां के खंड विकास अधिकारी को दिया है। बताया जाता है कि यशवंतराव चवहाण मुक्त योजना की फाइल्स ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक गोविंदा कोम्मावार तथा मुन्ना कोटगले द्वारा चोरी करने का आरोप सरपंच चांगदेव केमेकार उपसरपंच देवा ध्यानबोईवार ने लगाया है।
ग्राम पंचायत के पदाधिकारी या ग्राम सेवक को पूछे बिना इस प्रकार से फाइल लेना गंभीर अपराध माना जाता है। इस मामले की जांच करके सच्चाई उजागर होने पर अपराध दर्ज करने की तथा सेवा से पदमुक्त करने की मांग उन्होंने की है। इस संबंध में ग्रापं के रोजगार सेवक गोंवदा कोम्मावार ने कहा कि 9 फाइल मुन्ना कोटगले ने लाभार्थियों से सीधे मेरे पास लाई थी जिसमें जाब कार्ड का नंबर डालना होता है। नंबर डालने के बाद में यह फाइल मुन्ना ने कार्यालय में जाकर जमा कर दी है। इसलिए लगाए जा रहे आरोप में कोई तथ्य नहीं है।
Created On :   3 Aug 2023 1:35 PM IST