- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- 4 ब्रास की रॉयल्टी पर 8 ब्रास रेत...
चपत: 4 ब्रास की रॉयल्टी पर 8 ब्रास रेत का परिवहन
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। सरकार की आंखों में धूल झोंककर रेत उत्खनन व परिवहन का गोरखधंधा चंद्रपुर जिले में बड़े पैमाने पर शुरू है। संबंधित अधिकारियों से सेटिंग कर रेत तस्कर, व्यवसायियों द्वारा 4 ब्रास की रॉयल्टी पर हायवा जैसे वाहनों में 8 ब्रास रेत भरकर बेच रहे हैं। सीधे-सीधे 4 ब्रास की रेत की चोरी की जा रही है। आर्थिक साठगांठ के कारण राजस्व, खनिकर्म आदि विभागों के अधिकारी मूकदर्शक बने हैं। इस कारण सरकार के राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। साथ ही नदियों में मशीनों से उत्खनन करने के कारण पर्यावरण की भी बड़े पैमाने हानी हो रही है।
एक ही रॉयल्टी पर दो से तीन ट्रिप : जितनी रॉयल्टी पर रेत उत्खनन व परिवहन करना है, उससे कई सैकड़ों गुना ज्यादा रेत उठाकर चोरी की जा रही है। इतना ही नहीं एक ही रॉयल्टी का दिनभर में बार-बार उपयोग करके वाहनों की दो से तीन ट्रिप हो रही है। रेत घाट धारक को जितना ब्रास मंजूर हुआ है, उससे कई गुना अधिक रेत की चोरी की जा चुकी है। यह सिलसिला अभी भी बदस्तूर जारी है।
नलेश्वर घाट से रोजाना उठाई जा रही सैकड़ों ब्रास रेत : जानकारी के अनुसार मूल तहसील के नलेश्वर घाट से रोजाना सैकड़ों ब्रास रेत धड़ल्ले से बेची जा रही है। सूत्रों के अनुसार नलेश्वर के एक घाट, जो अप्रत्यक्ष रूप से तहसीलदार चला रहे थे, वहां का स्टॉक समाप्त कर दिया गया है। जबकि दूसरे रेत घाट, जो शामकांत थेरे चला रहे, वहां से बड़े पैमाने पर रेत का परिवहन चल रहा है। रेत का स्टॉक डामर रोड से सटकर ही किया गया है। जिसे 16 टायर व 12 टायर की गाड़ियाें द्वारा रोजाना सैकड़ों ब्रास रेत उठाकर बिना रॉयल्टी भेजी जा रही है।
राजस्व व खनिकर्म अधिकारी बने मूकदर्शक : इतने बड़ेे पैमाने पर गोरखधंधा चलने के बावजूद राजस्व व खनिकर्म विभाग के अधिकारी आंखें मुंदकर बैठे हैं। सीसीटीवी कैमेरे व जीपीएस भी सिर्फ कागजों पर ही सीमित रह गए हैं। नियमों की धज्जियां उड़ाकर रेत घाट चल रहे हैं।
बिना रॉयल्टी की बेची जा रही रेत : शासन द्वारा जितनी रॉयल्टी दी गई थी, उससे सैकड़ों गुना रेत का नदियों से उत्खनन कर बड़े-बड़े स्टॉक किए गए थे। दिन-रात रेत को हायवे में लोड कर बिना रॉयल्टी के ही अन्य स्थान व निर्माणकार्य ठेकेदारो को बेचा गया। जानकारी के मुताबिक लगभग पचास हजार से अधिक ब्रास रेत केवल नेशनल हाईवे कोरपना आदिलाबाद के ठेकेदार को दी गई जिसमें आधी रॉयल्टी है व आधी बिना रॉयल्टी की रेत थी।
Created On :   21 Sept 2023 4:08 PM IST