मांग: "नीट' में हुई धांधली के खिलाफ सड़क पर उतरे सैकड़ों विद्यार्थी

नीट में हुई धांधली के खिलाफ सड़क पर उतरे सैकड़ों विद्यार्थी
  • विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ बंद करने की मांग
  • काले परिधान में मूक मोर्चा निकालकर जताया विरोध
  • नीट परीक्षा में धांधली और भ्रष्टाचार की जांच की मांग

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। नीट परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई जांच कराने की मुख्य मांग के लिए मंगलवार को सैकड़ों विद्यार्थियों ने चंद्रपुर कोचिंग क्लासेस एसोसिएशन के बैनर तले गांधी चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक काला परिधान में मूक मोर्चा निकालकर शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षण किया है।

सीसीसीए के अध्यक्ष प्रा.विजय बदखल ने कहा कि इस वर्ष लगभग 24 लाख विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा दी। हरियाणा के छज्जर सेंटर से एक साथ सात विद्यार्थियों का आल इंडिया रैकिंग -1 प्राप्त करना भ्रष्टाचार के संकेत देता है। अलग-अलग राज्यों में पेपर लीक करने वाले गिरोह पकड़े गए उन्होंने अपना अपराध कबूल किया। सुप्रीम कोर्ट और उच्च शिक्षा मंत्री ने भी पेपर लीक और परीक्षाओं में भ्रष्टाचार के आरोपों को स्वीकार किया है किंतु प्रवेश प्रक्रिया पर रोक नहीं लगायी। इस सारे मामले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच की मांग के लिए आज मूक मोर्च निकाला। दिन रात पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी आश्चर्य में पड़ गए जब 14 जून को घोषित होने वाला नीट परीक्षा के नतीजे लोकसभा चुनाव नतीजों के दिन 4 जून को घोषित किए गए।

इस गंभीर विषय की ओर ध्यानाकर्षण करने मंगलवार को गांधी चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक विशाल मोर्चा निकाला गया। विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा में धांधली और भ्रष्टाचार करने वालों की सीबीआई से जांच कराये, एडमिशन काउंसलिंग को जांच पूरी होने तक स्थगित की जाये, दोषी अधिकारियों और इसमें लिप्त दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। परीक्षा में धांधली से पीड़ित विद्यार्थियों के साथ न्याय किया जाए और भविष्य में किसी भी प्रवेश पूर्व और नौकरी भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता लाई जाए। संचालन मयूर वनकर ने तथा आभार प्रदर्शन नाहिद हुसैन ने किया। मोर्चे को सफल बनाने सचिन बोंडे,रविशंकर मिश्रा,गिरिराज कड़ेल,तरुण मुलगम,शाहबाज शेख,साथ सभी कोचिंग संस्था के कर्मचारी और आईएमए, एआईपीसी एवं जनविकास सेना के पदाधिकारियों ने सहयोग दिया।


Created On :   19 Jun 2024 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story