बाढ़ग्रस्त खेतों का पंचनामा कर तत्काल मुआवजा दें

बाढ़ग्रस्त खेतों का पंचनामा कर तत्काल मुआवजा दें
पालकमंत्री मुनगंटीवार नेे जिलाधिकारी को दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिले के कुछ तहसीलों में भारी बारिश हुई है। इसमें चिमूर, नागभीड़ और सिंदेवाही तहसील में बाढ़ की स्थिति निर्माण होकर किसानों और नागरिकों का भारी नुकसान हुआ है। ऐसे हालातों में जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने जिलाधिकारी को बाढ़ग्रस्त क्षेत्राें का शीघ्र सर्वेक्षण कर नुकसानग्रस्तों को तत्काल नुकसान मुआवजा देने के निर्देश दिए हंै। जानकारी के अनुसार जिले के कई गांव बाढ़ से घिर गए है। जिसमें चिमूर, नागभीड़ और सिंदेवाही तहसील में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिसके चलते मुनगंटीवार ने तो सोमवार, 17 जुलाई को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बाढ़ग्रस्तों के नुकसान मुआवजे के संबंध में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

Created On :   18 July 2023 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story