- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- प्रदूषण कम करने मास्टर प्लान बनायें...
प्रदूषण कम करने मास्टर प्लान बनायें : मुनगंटीवार
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर जिले में विभिन्न प्रकार के उद्योग हैं। इसी तरह शहर क्षेत्र में भी उद्योग हैं। इन उद्योगों में स्टील, कागज, सीमेंट, थर्मल पावर उद्योग शामिल हैं। शहरी क्षेत्रों के उद्योग वायु और जल प्रदूषण सहित स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने निर्देश दिए हैं कि जिले के विभिन्न उद्योग में प्रदूषण नियंत्रण के लिए दुनिया की सर्वोत्तम कार्य पद्धति लागू की जानी चाहिए। उन्होंने जिला प्रदूषण नियंत्रण के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए । सह्याद्री गेस्ट हाउस के सभागार में चंद्रपुर जिला प्रदूषण नियंत्रण पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री मुनगंटीवार बोल रहे थे। महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अविनाश ढाकने, संयुक्त निदेशक विद्यानंद मोटघरे, चंद्रपुर जिलाधिकारी विनय गौड़ा, चंद्रपुर मनपा आयुक्त विपीन पालीवाल, एसटी महामंडल के प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने और अन्य उपस्थित थे।
मुनगंटीवार ने कहा, रमाला तालाब प्रदूषण मुक्त कर सौंदर्यीकरण पूरा किया जाना चाहिए। साथ ही प्रदूषण के प्रति नागरिकों में जागरूकता निर्माण की जानी चाहिए। इसके लिए एक कार्यक्रम को अभियान के रूप में क्रियान्वित किया जाना चाहिए। शहर के प्रमुख चौराहों पर डिजिटल प्रदूषण बोर्ड लगाया जाए। नागरिकों को प्रदूषण के स्तर से नागरिकों ने सावधानी बरतनी चाहिए। इस संबंध में नागरिकों का भी मार्गदर्शन किया जाना चाहिए। स्वास्थ्य पर प्रदूषण के प्रभाव के बारे में स्कूली विद्यार्थियों में जागरूकता निर्माण की जानी चाहिए। प्रदूषण के संबंध में मौजूदा नियमों, कानूनों, राष्ट्रीय हरित लवादा के निर्णयों आदि के संबंध में छोटी पुस्तिकाएं तैयार की जानी चाहिए। इसके प्रति नागरिकों को जागरूक किया जाना चाहिए।
Created On :   10 Aug 2023 2:23 PM IST