- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- सभी विभाग इकट्ठा होकर नागरिकों की...
सभी विभाग इकट्ठा होकर नागरिकों की समस्याएं सुलझाएं
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिले में हुई अतिवृष्टि की वजह से अब तक 804 घरों का नुकसान, 47 को मामूली और एक घर पूर्णत: धराशायी हो गया है। इस संकट से निपटने के लिए जिले के सभी विभागों को आपसी समन्वय से काम कर बाढ़पीड़ितों को मदद करने प्रशासन नागरिकों के साथ रहें। सभी विभाग एकत्रित होकर नागरिकों की समस्याओं को हल करने तुरंत कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ऐसे निर्देश पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दिए हंै।
चंद्रपुर जिले में भारी बारिश से उत्पन्न आपातकालीन स्थिति की समीक्षा पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने की। मंत्रालय से आनलाईन माध्यम से चंद्रपुर जिलाधिकारी और अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। पालकमंत्री ने अधिकारियों को सभी सुझावों पर अमल कर 23 जुलाई को होने वाली बैठक में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया। भारी बारिश से प्रभावित गांवों और बस्तियों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाना चाहिए। लेकिन उन्होंने यह भी ध्यान रखने का आदेश दिया कि राहत शिविर में बुनियादी सुविधाओं की कोई कमी नहीं होगी। साथ ही जिलाधिकारी को इरई और झरपट नदियों के गहराईकरण, इरई नदी के सुरक्षा दीवार निर्माण के प्रस्ताव का अध्ययन कर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिले के नागरिकों को मदद करने के लिए विविध विभाग के अधिकारियों की एक समिति स्थापित करें और उनके माध्यम से अध्ययन कर कार्रवाई करें। भविष्य की संभावित संकट की स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन का नियोजन तैयार रखने की बात भी कही। आपदा प्रबंधन की आवश्यक सामग्री को तैयार रखने के निर्देश भी उन्होंने दिए। इस बैठक में जिलाधिकारी विनय गौडा, मनपा आयुक्त विपीन पालीवाल, पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेशी, बीजेपी जिलाध्यक्ष हरीश शर्मा, महानगर अध्यक्ष राहुल पावडे, पूर्व जिलाध्यक्ष देवराव भोंगले, पूर्व महानगर अध्यक्ष डा. मंगेश गुलवाडे, प्रमोद कडू, ब्रिजभूषण पाझारे, राम लाखीया, डॉ.भगवान गायकवाड, नरेंद्र जीवतोडे, प्रवीण ठेंगणे आदि उपस्थित थे।
Created On :   21 July 2023 4:37 PM IST