ई-टेंडर न निकलने से नई इमारत का काम ठंडे बस्ते में

ई-टेंडर न निकलने से नई इमारत का काम ठंडे बस्ते में
100 बिस्तर के उपजिला अस्पताल की जगह आरक्षित लेकिन अटका है काम

डिजिटल डेस्क, वरोरा(चंद्रपुर)। 100 बेड वाले सर्वसुविधायुक्त उपजिला अस्पताल की स्वतंत्र इमारत के लिए ट्रामा केयर सेंटर के सामने स्थित 2.65 हेक्टेयर जमीन का चुनाव स्वास्थ्य विभाग ने किया। उपजिला अस्पताल की इमारत निर्माण के लिए आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कर प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा और 66 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। किंतु ई-टेंडर प्रक्रिया न होने की वजह से अब तक निर्माणकार्य की शुरुआत नहीं हुई है।वरोरा में 100 बेड वाले उपजिला अस्पताल के लिए वरोरा निर्माणकार्य विभाग की ओर से कागजी खानापूर्ति कर अस्पताल की इमारत किस प्रकार की होगी इसके लिए नागपुर के एक आर्किटेक्ट से नक्शा तैयार कराया गया है। इसके बाद प्रस्ताव तैयार किया और उस पर वरोरा उपविभागीय निर्माणकार्य विभाग के सहायक अभियंता, जिला सिविल सर्जन, मेडिकल अधीक्षक के हस्ताक्षर लेकर फाइल मंत्रायल भेजी और 66 करोड़ रुपए की निधि को मंत्रालय ने मंजूरी दी है। किंतु ई-टेंडर न होने की वजह से निर्माणकार्य शुरू नहीं हुआ है।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल : 100 बेड वाला उपजिला अस्पताल का निर्माण होने के बाद इसमें सिटी स्कैन, न्यू मॉड्यूलर सर्जरी थिएटर के साथ सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। वर्तमान में यहां ट्रॉमा केयर में मोतियाबिंद की सर्जरी की जा रही है। आंखों की छोटी-बड़ी बीमारियों का इलाज अभी भी यहां होता है। इसी तरह की सुविधाएं वहां बनी रहेंगी। हाथ की सर्जरी को लेकर उपजिला अस्पताल की नई बिल्डिंग में सामान्य सर्जरी के साथ-साथ शव विच्छेदन कक्ष भी अलग-अलग होगा और सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे होंगी।

Created On :   28 July 2023 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story