विरोध: अवैध शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने दी थाने में दस्तक

अवैध शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने दी थाने में दस्तक
  • शीघ्र मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
  • शराब बिक्री रोकने की मांग

डिजिटल डेस्क, राजुरा (चंद्रपुर)। राजुरा तहसील के मौजा पांढरपौनी और परिसर में अवैध शराब बिक्री की शिकायतें महिलाओं और युवाओं से ग्रामपंचायत को अक्सर मिल रही थी। इस संबंध में पुलिस विभाग और एक्साइज विभाग को मौखिक सूचना देने के बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से गांव में अवैध शराब की बिक्री हो रही है। इससे गांव में तनावपूर्ण माहौल और कई लोगों की जिंदगी बर्बाद हो रही है। ऐसे में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर ग्रामपंचायत पांढरपौवणी और गांव की सैकड़ों महिलाओं ने राजुरा के पुलिस थाना व राज्य उत्पादन शुल्क विभाग में दस्तक देकर अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से गांव में अवैध शराब पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की। अन्यथा और भी उग्र आंदोलन की चेतावनी भी इस समय दी गई। खास बात यह रही कि गांव की महिलाएं रैली निकालकर और जनजागरण करते हुए राजुरा पहुंची थी। इस समय पांढरपौनी की सरपंच मंदा आत्राम, उपसरपंच सुधीर लांडे, ग्रा. प. सदस्य दिवाकर मोरे, मनोहर पेंदोर, देवराव आत्राम, ताईबाई वैरागडे, सुगंधाबाई मेश्राम, पार्वताबाई सोयाम सविता आत्राम, प्रीति उमरे, तमुस अध्यक्ष आनंदराव वैरागडे, शंभर घोटेकर, श्यामराव येलगुले, मारोती निब्रड, वसंता वैरागडे, परशुराम रोगे, एकनाथ धोटे, भाऊराव बोबडे अादि के साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।

Created On :   5 Oct 2023 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story