- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- बाइक चाेरों की ‘नांदेड़ गैंग’ का...
बाइक चाेरों की ‘नांदेड़ गैंग’ का पर्दाफाश
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। पिछले कुछ दिन से शहर से वाहन चोरी की वारदातें बढ़ गई है। ऐसे में इन चोरों को पुलिस पकड़ रही है। ऐसे ही शहर से महंगे ब्रैंडेड वाहनों की चोरी करने वाली ‘नांदेड़ गैंग’ का रामनगर डीबी पथक ने पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर सात वाहन सहित तीन लाख 90 हजार रुपए का माल जब्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गड़चिरोली जिले का युवक शिक्षा के लिए चंद्रपुर में आया। महाविद्यालय में आवागमन करने आसानी हो इसके लिए उसने एक मोटरसाइकिल लाई। लेकिन युवक बाहर गांव जाने पर अज्ञात चोरों ने उसका वाहन चुरा लिया।
उक्त मामले की शिकायत रामनगर पुलिस थाना में दर्ज की गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए रामनगर पुलिस के डीबी पथक निरीक्षक हर्षल अेकरे ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी नांदेड़ जिले के सारखनी निवासी मोहसीन रफीक शेख, नांदेड़, दहेली के साहिल अनिस शेख, नांदेड़, सारखनी के अकबर गफार शेख, अरशद आसिफ शेख, नांदेड़, करंजी निवासी आकाश गुरनुले को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ कर उनसे सात वाहन बरामद किए। जिसमें रॉयल्ड एनफिल्ड क्र.एम.एच. 40 बी.डब्ल्यू. 8998 कीमत 70 हजार,बिना नंबर की हीरो स्प्लेडर, काले रंग की बुलेट, बजाज पल्सर, हीरोहोंडा शाईन तथा एक यामाहा वाहन का समावेश है। पुलिस ने इस कार्रवाई में कुल 3 लाख 90 हजार का माल जब्त किया। उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेसी, अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार, पुलिस निरीक्षक राजेश मुले, लता वाढीवे के मार्गदर्शन में एपीआई हर्षल अेकरे तथा टीम ने की।
Created On :   23 Aug 2023 4:25 PM IST