कार्रवाई: 15 स्थानों पर छापा, 40 लीटर दूध किया नष्ट

15 स्थानों पर छापा, 40 लीटर दूध किया नष्ट
दूध, दही, पनीर, खोवा के नमूने पुणे की प्रयोगशाला में भेजे

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। त्योहारों के दौरान दूध और दुग्धजन्य पदार्थों में होनेवाली मिलावट को रोकने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा गठित समिति ने 15 स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर दूध, दही, पनीर, खोवा के नमूने लेकर उक्त नमूनों को जांच के लिए पुणे की प्रयोगशाला में भेजे गए। इस कार्रवाई के दौरान एक दुकान में दूध में मरे कीट, कचरा होने से 40 लीटर दूध को नष्ट कर उसे साफ और शुध्द दूध देने की कड़ी हिदायत दी गई।

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति ने चंद्रपुर के व्यापारियों के यहां छापा मारकर दही, पनीर, खोवा के नमूने लिए गए और खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय द्वारा उक्त नमूनों को पुणे की प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जिले में दूध और दूध से बने उत्पादों में किसी भी तरह की मिलावट न हो, इसके लिए अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत लक्ष्मी डेयरी गोल बाजार, चंद्रपुर के दूध में मरे कीट, कचरा होने से 40 लीटर दूध को नष्ट कर उसे साफ और शुध्द दूध देने के आदेश दिए। क्रिष्णा डेयरी, सिस्टर कॉलोनी, चंद्रपुर से लगभग 1 किलो पनीर में फफूंदी और सड़ने की गंध के कारण उक्त पनीर को नष्ट करने की चेतावनी दी गई है। साथ ही वजन एवं माप विभाग द्वारा निरीक्षण के बाद जहां बाट के पीछे भी पासिंग नहीं होने पर उक्त नापतौल को जब्त कर लिया और उस पर कार्रवाई करने के लिए तत्काल पंचनामा बनाकर पास कराने के आदेश दिए। दूध और दुग्धजन्य पदार्थो में मिलावट मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी जिलास्तरीय समिति अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी चंद्रपुर और सदस्यों ने दी है।

Created On :   16 Sept 2023 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story