- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- अब सिकलसेल तथा एचआईवीग्रस्तों को बस...
अब सिकलसेल तथा एचआईवीग्रस्तों को बस में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। राज्य परिवहन निगम की बसों में महिला, बुजुर्ग, दिव्यांग और समाज के अन्य घटकों के लिए विविध योजनाओं के माध्यम से सेवा सुविधा प्रदान की जाती है। अब रापनि ने सिकलसेल, एचआईवी, डायलेसिस और हिमोफेलिया जैसी बीमारी से पीड़ितों को बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की है। इससे इन बीमारी से पीड़ितों को उपचार कराने के आवागमन में बड़ी सुविधा होगी।
राज्य के सिकलसेल, एचआईवी बाधित डायलेसिस और हिमोफेलिया रोगियों को विविध स्वास्थ्य सेवा और उपचार के लिए नियमित रुप से जिला अस्पताल, उपजिला अस्पताल और मेडिकल कालेज में उपचार के लिए आवागमन करना पड़ता है। इसके लिए उन्हे अक्सर तहसील अथवा जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। इस कारण उनका यात्रा खर्च बढ़ता है। इसका विचार कर इन रोगियों को सहायता प्रदान करने के लिए राज्य परिवहन निगम ने बस के माध्यम से उक्त बीमारी से पीड़ितों के लिए 14 जुलाई से नि:शुल्क यात्रा योजना शुरू की है। अब रापनि ने सिकलसेल, एचआईवी बाधित, डायलेसिस और हिमोफेलिया जैसी बीमारी से पीड़ितों को नि:शुल्क यात्रा की अनुमति दी है। राज्य सरकार के इस निर्णय से इन रोगियों को यात्रा रियायत मिलने से उनका खर्च बचेगा और उनकी एक प्रकार से मदद होगी। इसके लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने राज्य परिवहन निगम का आभार माना है।
सभी दिव्यांगों को मिले नि:शुल्क यात्रा का लाभ : पाझारे राज्य परिवहन निगम की ओर से सिकलसेल, हिमोफेलिया पीड़ितों को नि:शुल्क बस यात्रा की सुविधा प्रदान की है। किंतु उत्तर प्रदेश रापनि की ओर से सभी प्रकार के दिव्यांगों को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की है। इसलिए यूपी की तर्ज पर महाराष्ट्र में सभी दिव्यांगों को रापनि की बसों में नि:शुल्क सुविधा देने की मांग दिव्यांग कौशल विकास मल्टीपर्पज सोसायटी के अध्यक्ष निलेश पाझारे, उपाध्यक्ष शिवशंकर कोडापे, सचिव सतीश मुल्लेवार, पंकज मिश्रा, रवींद्र उपरे, मुन्ना खोब्रागडे, कल्पना शिंदे, दर्शना चापले, पुष्पा सावसाकडे, स्नेहल कन्नमवार आदि ने की है।
Created On :   20 July 2023 4:19 PM IST