- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- कृषक पुत्र मगरे बनेंगे जाफराबाद के...
कृषक पुत्र मगरे बनेंगे जाफराबाद के सीओ
By - Bhaskar Hindi |25 Aug 2023 5:19 PM IST
छोटे से गांव से पढ़ाई कर पाई सफलता
डिजिटल डेस्क, गडचांदूर(चंद्रपुर) । यहां की नगर परिषद के कम्प्यूटर इंजीनियर के रूप में कार्यरत प्रीतिश मगरे ने विभागीय परीक्षा में सफलता प्राप्त की है उनकी सफलता पर उनका चयन मुख्याधिकारी के रूप में हुआ है। वे जालना जिले के जाफराबाद नगर पंचायत का पदभार संभालेंगे। चंद्रपुर जिले के वरोरा तहसील के एक छोटे से गांव असला के रहने वाले प्रीतिश मगरे एक किसान परिवार से हैं। बेहद शांत और संयमित स्वभाव वाले प्रीतिश मगरे ने एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाई है। एक किसान के बेटे से कम्प्यूटर इंजीनियर से मुख्याधिकारी तक का सफर सराहनीय है ।
Created On :   25 Aug 2023 5:19 PM IST
Tags
Next Story