कार्रवाई: 4 ट्रैक्टरों के साथ पकड़े गए 10 रेत तस्कर , 5 फरार, पुलिस ने जब्त किया माल

4 ट्रैक्टरों के साथ पकड़े गए 10 रेत तस्कर , 5 फरार, पुलिस ने जब्त किया माल
  • फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू
  • अवैध रूप रेत उत्खनन और परिवहन करने वालों पर होगी कार्रवाई
  • ट्रैक्टरों की जांच करने जल्द डिपो शुरू करने की मांग

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। भद्रावती पुलिस स्टेशन अंतर्गत मांगली गांव के पास से बहने वाले नाले से दिन-रात रेत की तस्करी होने की गुप्त सूचना के आधार पर भद्रावती पुलिस ने छापा मारकर 20.20 लाख रुपए के ट्रैक्टर और रेत जब्त कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 5 फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।भद्रावती के थानेदार बिपिन इंगले ने रेत तसकरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एपीआई राहुल किटे, हवलदार धर्मराज मुंडे, जगदीश, जगदीश झाडे, निकेष बेंगे, विश्वनाथ चुदरी की टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। आदेश मिलने के बाद रात के समय पर नाले पर पहुंचे तो देखा की एक के पीछे एक चार ट्रैक्टर चले आ रहे हैं। इस आधार पर चार ब्रास रेत के साथ चारों ट्रैक्टरों को जब्त किया गया।

जब्त किए एक लाल रंग के ट्रैक्टर और ट्राली में नंबर नहीं था। इसके अलावा लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर क्रं. एमएच 29 वी 1713, बिना नंबर की ट्राली, महिंद्रा ट्रैक्टर क्रं. एमएच 32 बी 1177, लाल रंग की ट्राली, एमएच 34 एल 9081 और महिंद्रा ट्रैक्टर क्रं. एमएच 36 एल 2151 और लाल रंग के बिना नंबर वाली ट्राली को जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई के दौरान भद्रावती तहसील के मांगली निवासी प्रजीत सुभाष खामनकर (26), समीर बंडू चौधरी (21), आशिक नामदेव कोटनाके (28), विकास भीमराव कोटनाके (30), महेन्द्र महादेव बोढेकर (24), रितीक अजाब पाटील (21), सनी कमलाकर कुमरे (24), मनोहर चिंदु कोटनाके (40), अमोल परशुराम कोटनाके (30), तुकाराम अशोक बोढेकर (29) को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने मांगली निवासी गणेश वसंता डेंगले (30), फरार ट्रैक्टर मालिक भद्रावती तहसील के सुमठाना निवासी राकेश कामटकर, रूपेश उरकुडे गवराला निवासी श्रीकृष्ण जिवतोडे और मांगली निवासी भारत बोढेकर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

बगैर नंबर के ट्रैक्टर से हो रही थी रेत तस्करी : वर्धा नदी से अवैध रूप रेत उत्खनन और परिवहन कर रहे बिना नंबर के ट्रैक्टर को राजस्व विभाग की टीम ने रात 1 बजे के दौरान घुग्घुस के मंडल अधिकारी किशोर नवले, पटवारी मनोज कामले ने जब्त कर लिया है। जब्त ट्रैक्टर को नायब तहसील कार्यालय लाया गया। ज्ञात हो कि अवैध रूप से परिवहन करने वाले ज्यादातर ट्रैक्टरों के नंबर नहीं होते हैं या नंबर आधे लिखे आधे मीटा दिए जाते हैं। नागरिकों द्वारा घुग्घुस परिसर में चल रहे अवैध रेत उत्खनन व परिवहन रोकने, सभी ट्रैक्टरों की जांच करने व जल्द से जल्द डिपो शुरू करने की मांग की जा रही ह। जिससे नागरिकों को उचित कीमतों में रेत मिल सके।


Created On :   25 Jan 2024 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story