- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों का माल...
बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों का माल उड़ाने वाले धराए
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। ताला लगाकर दूसरे गांव गए मकान को निशाना बनाकर सोने के जेवर सहित डेढ़ लाख से अधिक का माल चुराने वाले आरोपियों को रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के शास्त्रीनगर हीरेंद्र अपार्टमेंट 3 निवासी निखिल अरूण पुराणिक (36) 24 मई को घर में ताला लगाकर परिवार के साथ नागपुर अपने रिश्तेदार के यहां गए थे। 26 मई को पुराणिक के घर में काम करने वाली महिला ने फोन कर घर के दरवाजे को लगा ताला टूटा होने की बात बताई। जानकारी मिलते ही फरियादी पुराणिक ने घर पहुंचकर देखा तो बेडरूम की आलमारी में रखा मंगलसूत्र, सोने की चेन, अंगूठी सहित अन्य जेवर कुल 1 लाख 68 हजार 190 रुपए का माल चोरी होने की बात सामने आयी। उक्त मामले की शिकायत पुराणिक ने रामनगर पुलिस थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 454, 457 तथा 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जांच के दौरान पुलिस ने दुर्गापुर वार्ड क्र.2 आंबेडकर चौक निवासी सोनू उर्फ चड्डा बुधाजी दहीवडे (27) तथा महाकाली कालरी निवासी श्रीकांत उर्फ बोटतुटया राजू चुनारकर (20) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने चोरी का अपराध कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों से सोने का लॉकेट, मंगलसूत्र, चेन, अंगूठी सहित कुल 1 लाख 68 हजार 190 रुपए का माल जब्त किया। कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार के मार्गदर्शन में रामनगर पुलिस निरीक्षक राजेश मुले, पीएसआई हर्षल अेकरे, एपीआई मधुकर सामलवार, पीसी रजनीकांत पुट्ठावार, प्रशांत शेंदरे, किशारे वैरागडे, पुरुषोत्तम चिकाटे, मिलिंंद दोडके, आनंद, नीलेश मुडे, सतीश अवथरे, लालू यादव, विकास जुमनाके, हीरालाल गुप्ता, संदिप कामडी तथा भावना रामटेके ने की।
-
Created On :   31 May 2023 2:26 PM IST