सजगता: नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सतर्क

नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सतर्क
बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिले में नशीले पदार्थों की खेती, परिवहन, भंडारन और बिक्री को रोकने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन सतर्क है। जिलाधिकारी विनय गौडा की अध्यक्षता में क्रियान्वयन व्यवस्था की समीक्षा की गयी। बैठक में जिप सीईओ विवेक जॉन्सन, पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेशी, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के अधीक्षक संजय पाटील, थानेदार महेश कोंडावार, शिक्षाधिकारी (माध्य.) कल्पना चव्हाण, केंद्रीय वस्तु व सेवाकर विभाग के अविनाशकुमार, डाक कार्यालय के सहायक अधीक्षक अभिनव सिन्हा, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी शंकर तोटावार आदि उपस्थित थे।

जिलाधिकारी गौड़ा ने कहा, शिक्षा विभाग को यह निश्चित करना चाहिए कि स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में नशीले पदार्थों का सेवन न हो। साथ ही, स्कूलों में नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूकता, गतिविधियां आयोजित की जानी चाहिए। इसकी मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। यह सुनिश्चित करना कि जिले में मौजूदा रासायनिक कारखानों में किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का उत्पादन न हो। साथ ही जो फैक्ट्रियां बंद हैं उन पर विशेष ध्यान दे, जिले में मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण कर दवा बिक्री की रिपोर्ट जांचे, सीसीटीवी का निरीक्षण करें।कृषि विभाग यह सुनिश्चित करें कि जिले में गांजा व अन्य किसी प्रकार के नशीले पदार्थ की खेती न हो, ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि सहायक कर्मचारियों से जानकारी हासिल करें। डाक पार्सल में नशीला पदार्थ का संदेह होने पर तत्काल पुलिस विभाग को जानकारी दे, नशीले पदार्थों का भंडारण, बिक्री करने वालों की जानकारी लेकर कार्रवाई के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए हंै।

Created On :   21 Sept 2023 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story