चांदा आयुध निर्माणी ने विदेश भेजा गोला-बारूद

चांदा आयुध निर्माणी ने विदेश भेजा गोला-बारूद
हरी झंडी दिखाकर गोलाबारूद की पहली खेप रवाना

डिजिटल डेस्क, भद्रावती। केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2021 से सभी आयुध निर्माणियों का निगमीकरण कर सात अलग-अलग स्वायत्त स्वामित्व वाली कंपनियों में बांट दिया। इसके पश्चात चंद्रपुर स्थित आयुध निर्माणी चांदा को म्युनिशंस इंडिया लिमिटेड की एक इकाई में शामिल किया गया। इसके उपरांत आयुध निर्माणी चांदा ने अपने दमखम पर अनेक कीर्तिमान स्थापित किए। इसी कड़ी में आयुध निर्माणी चांदा ने निगमीकरण होने के पश्चात 15 जुलाई 2023 को अपने पहले विदेशी ऑर्डर की पहली खेप को रवाना कर अंतरराष्ट्रीय शस्त्र एवं आयुध बाजार में अपनी पैठ मजबूत की। 15 जुलाई 2023 को आयुध निर्माणी चांदा के महाप्रबंधक विजय कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर गोलाबारूद की पहली खेप आयुध निर्माणी चांदा द्वारा विदेश भेजी गई।

आयुध निर्माणी चांदा के शेल 155 एमएम की यह पहली खेप अंतरराष्ट्रीय बाजार के वैश्विक स्तर पर म्युनिशंस इंडिया लिमिटेड पुणे का मील का पत्थर साबित हो चुका है। इस कार्यक्रम में आयुध निर्माणी चांदा के अपर महाप्रबंधक राकेश ओझा, वरिष्ठ अधिकारी एस.एस मुंगसे, संयुक्त महाप्रबंधक एम.एन सुपे, आर.के चौधरी, नवीन गहलोत समेत वरिष्ठ अधिकारी, विविध यूनियन तथा एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि म्युनिशंस इंडिया लिमिटेड की इकाई, आयुध निर्माणी चांदा, शस्त्र एवं आयुध निर्माण करनेवाली देश की सबसे बड़ी इकाईयों में से एक है।

आयुध निर्माणी चांदा भारतीय सशस्त्र बलों को विविध प्रकार के बारूद, मिसाइल, रॉकेटस् तथा माइन्स की आपूर्ति करती है। इतना ही नहीं, आयुध निर्माणी बोर्ड के अधीनस्थ होते हुए भी आयुध निर्माणी चांदा ने विविध प्रकार की गोलाबारूद विविध देशों को निर्यात की सन 2021 में आयुध निर्माणी बोर्ड का निगमीकरण होने के पश्चात यह पहली खेप विदेश को निर्यात की गई। इस वर्ष आयुध निर्माणी चांदा के पास गोलाबारूद निर्यात के लिए विदेश से कई ऑर्डर प्राप्त हुए है और आयुध निर्माणी चांदा महाप्रबंधक विजय कुमार इनके नेतृत्व में लगातार इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अग्रसर हो रही है। साथ ही आयुध निर्माणी चांदा भारतीय सशस्त्र बलों एवं विदेशी ग्राहकों के लिए गाइडेड पिनाका रॉकेट, पिनाका एडीएम टाइप-1 रॉकेट, 155 एमएम स्मार्ट अॅम्युनिशन आदि के विकास एवं उत्पादन में लगातार प्रयासरत है।

Created On :   18 July 2023 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story