- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चंद्रपुर के सास्ती खदान प्रबंधन के...
नाराजगी: चंद्रपुर के सास्ती खदान प्रबंधन के खिलाफ कामगारों ने शुरू किया आंदोलन
- चारों कामगार संगठन आंदोलन में हुए शामिल
- दमनकारी नीति के खिलाफ कामगारों में भारी असंतोष
- मीटिंग में कामगारों की बात सुने बिना निकले अधिकारी
डिजिटल डेस्क, राजुरा (चंद्रपुर) । वेकोलि बल्लारपुर क्षेत्र के सास्ती ओपन कास्ट कोयला खदान प्रबंधन कामगार और ठेका कामगारों को नियमानुसार सुरक्षा उपकरण और सुविधाएं आपूर्ति न कर मनमानी तरीके से लेकर कामगारों को निशाना बनाया जा रहा है। इस दमनकारी नीति के खिलाफ कामगारों में भारी असंतोष निर्माण हुआ है। श्रमिक संगठनाें की नोटिस पर 6 जून को सास्ती प्रबंधन ने बैठक आयोजित की गई। किंतु बैठक में संगठनाें के प्रतिनिधियों की बात सुने बिना ही प्रबंधक निकल गए। जिससे कामगारों में तीव्र असंतोष निर्माण हुआ है।
प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ आयटक, एचएमएस, बीएमएस और इंटक चारों कामगार संगठना ने 1 जून से आंदोलन शुरू किया है। इसके पश्चात उपक्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के सामने धरना आंदोलन होगा, इसके बाद भी मांग पूरी न होने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी चारों कामगार संगठनाें ने दी है। कोयला खदान परिसर में बड़े पैमाने पर मिट्टी और कोयले की धूल उड़ने से प्रदूषण होता है।
इस पर प्रतिबंध लगाये, खान में सुरक्षा नियमों का पालन करें, खान में शेड की सुविधा करें, खान में कार्यरत सभी कामगारों को काम करने के स्थान पर ठंडा और शुध्द पानी उपलब्ध हो, कामगारों को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाॅटल और गमछा दे, सभी ठेका कामगारों की बायोमीट्रिक हाजरी लगाने के साथ अन्य मांगों के लिए आंदोलन कर रहे हैं। शुक्रवार की द्वार सभा में एचएमएस के अशोक चिवंडे, रंगराव कुलसंगे, विजय कानकाटे, सुधाकर घुबडे, सूरज, आर.आर.यादव, आयटक के दिलीप कनकुलवार, आर.एम.झुपाका, दिनेश जावरे, सत्तूर तिरुपति, बीएमएस.के गणेश पिसे, पांडुरंग नंदुरकर, मंगेश उरकुडे, इंटक के संतोष गटलेवार दिनकर वैद्य, अनंता इकडे आदि उपस्थित थे।
पुलिस ने जब्त की 29 हजार की शराब : चंद्रपुर.गुप्त सूचना के आधार पर बल्लारपुर पुलिस ने स्थानीय राजेंद्रप्रसाद वार्ड निवासी एक महिला के घर की तलाशी के दौरान 29,200 रुपए कीमत की देसी-विदेशी शराब जब्त कर मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई 6 जून की रात 11 बजे की है। 6 जून की रात बल्लारपुर पुलिस अवैध शराब बिक्री और जुआ रोकथाम के लिए पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान डा. राजेंद्रप्रसाद वार्ड में एक महिला के घर शराब रखे जाने की सूचना मिली थी। इस आधार पर अर्चना राउत के घर की तलाशी ली। कार्रवाई दौरान कुल 29 हजार 200 रुपए कीमत की शराब जब्त कर आरोपी अर्चना प्रमोद राउत (25) के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, एसडीपीओ दीपक साखरे के मार्गदर्शन में थानेदार आसिफराजा शेख, गजानन होडीफोडे, रणविजय ठाकुर, पुरुषोत्तम चिकाटे, वशिष्ट रंगारी, शरदचंद्र कारुष, मिलिंद आत्राम, शेखर माथनकर और सीमा पोरते आदि ने की है।
Created On :   8 Jun 2024 6:27 PM IST