सख्ती: नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई
अनेक स्थानों पर नाकाबंदी शुरू

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । 31 दिसंबर को वर्ष समाप्ति और नववर्ष के स्वागत करने के लिए अनेक प्रकार के आयोजन और तैयारी की जा रही है। इस दिन को उत्सव के रूप में मनाने के लिए अति उत्साही युवा नशे में दोपहिया और चौपहिया वाहन चलाते हैं। इसकी वजह से दुर्घटना की आशंका रहती है। इससे बचाव के लिए पुलिस विभाग ने मुख्य चौक चौराहों पर नाकाबंदी कर ड्रंक एंड ड्राइव कार्रवाई शुरू की है।

अनेक अति उत्साही युवक रोड रैश ड्राइविंग, स्टंट जैसी हरकतें भी करते हैं। इसके कारण बड़ी संख्या में गंभीर दुर्घटनाएं होती हैं और जानमाल की हानि होती है। ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए 29 से 31 दिसंबर तक पूरे चंद्रपुर जिले में नाकाबंदी की गई है। सभी नागरिकों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति शराब पीकर वाहन न चलाये। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। जिले में बढ़ती दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ट्राफिक विभाग चंद्रपुर और जिले के सभी पुलिस स्टेशनों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ ड्रंक एंड ड्राइव का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसलिए नववर्ष का स्वागत करते समय यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें और दुर्घटना न हो इसके लिए सावधानी बरतने की अपील चंद्रपुर पुलिस विभाग ने की है।

Created On :   30 Dec 2023 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story