चंद्रपुर के नेरी में खुदाई के दौरान मिले भोसलेकालीन शिवलिंग

पार्वती मंदिर के सामने चल रही थी खुदाई

डिजिटल डेस्क, नेरी(चंद्रपुर)। चिमूर तहसील का नेरी प्राचीन वस्तुओं के लिए प्रसिद्ध गांव है। नेरी गांव में पुरातन काल की अनेक धरोहर मिली है। पार्वती मंदिर के सामने निर्माणकार्य के लिए खुदाई के दौरान पौराणिक शिल्प वाले दो शिवलिंग मिलने से भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। विधिवत पूजा के बाद दोनों शिवलिंगों को बाहर निकाला गया। नेरी चिमूर तहसील में पौराणिक वस्तुओं से समृद्ध एक गांव है और इस गांव में हेमाड़पंथी मंदिर, जोड़ हनुमान मंदिर, पार्वती माता मंदिर मूर्ति, विष्णु मंदिर जैसे कई प्राचीन मंदिर हैं और प्राचीन काल के प्रमाण के रूप में नेरी में विभिन्न संरचनाएं भी देखी जा सकती हैं। पार्वती माता मंदिर के ठीक सामने सभामंडप निर्माण के लिए खुदाई चल रही थी, तभी उस स्थान पर खुदाई कर रहे मजदूरों को एहसास हुआ कि वहां एक बड़ा पत्थर है, तो उन्होंने सूचना दी। जिसके बाद गांव के लोगों ने जेसीबी की मदद से उक्त स्थान की खुदाई करायी। इस समय उस स्थान पर 2 शिवलिंग मिले है एक काले पत्थर का और एक सफेद पत्थर का शिवलिंग है। इसकी सूचना ग्राम पंचायत को दी गई। खुदाई के दौरान ग्रापं सदस्य संदीप खाटिक उपस्थित थे। इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को दी जाएगी।

भोसला (मराठा) काल के शिवलिंग होने की संभावना : दोनों शिवलिंग के संबंध में इतिहासकार अशोकसिंह ठाकुर ने बताया कि दोनों शिवलिंग 18वीं शताब्दी के असपास भोसला (मराठा) काल के हैं। किसी की मन्नत पूरी होने के बाद इस प्रकार के शिवलिंग चढ़ाए जाते थे। जिले के वरोरा तहसील के भटाला परिसर में सफेद पत्थर मिलने की वजह से वहां से बनने वाली मूर्तियां सफेद पत्थर की होती हैं। वहीं नंदोरी के पास काले पत्थर होने की वजह से वहां बनी मूर्ति काले पत्थर की होती है।

Created On :   31 Aug 2023 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story