कार्र‌वाई: चंद्रपुर: गोदाम से 925 किलो प्लास्टिक जब्त

चंद्रपुर: गोदाम से 925 किलो प्लास्टिक जब्त
एनडीएस ने मारा छापा

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । चंद्रपुर महानगर पालिका के उपद्रव शोध दल (एनडीएस) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने बिनबा गेट परिसर के शांति ट्रेडर्स के गोदाम पर छापा मारकर कुल 925 किलो प्लास्टिक जब्त किया। इस मामले में प्लास्टिक का भंडारन करनेवाले गोदाम मालिक सरवन सिंह राठोड से 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। कार्रवाई आयुक्त के मार्गदर्शन में उपायुक्त अशोक गराटे के प्रत्यक्ष नियंत्रण में डाॅ.अमोल शेलके, प्रदीप मडावी, संतोष गर्गेलवार, शुभम खोटे की उपस्थिति में अतिक्रमण दस्ता व स्वच्छता विभाग द्वारा की गई। इस समय गोदाम मालिक को फिर से प्लास्टिक का भंडारन व उपयोग न करने की सख्त हिदायत दी गई है। बता दें कि, प्लास्टिक बंदी के लिए मनपा द्वारा उपद्रव शोध दल तैयार किया गया है। इस दल द्वारा मनपा क्षेत्र के प्रतिष्ठान, दुकानों पर कार्रवाई की जा रही है। प्लास्टिक बैग की उपयोग करनेवालों की जानकारी देनेवाले का नाम गुप्त रखा जाता है और जानकारी सच निकलने पर 5 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जा रहा है।

Created On :   13 Sept 2023 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story