- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- दो सरपंच सहित तीन लोग 41 हजार की...
कार्रवाई: दो सरपंच सहित तीन लोग 41 हजार की रिश्वत लेते धराए
डिजिटल डेस्क, चिमूर (चंद्रपुर) । चिमूर तहसील के आंबेनेरी ग्रामपंचायत स्थित जिला परिषद शाला को विविध मटेरियल आपूर्ति का बिल पास करने के लिए 41,000 रुपए की रिश्वत मांगने वाले 2 सरपंच और एक उपसरपंच को नागपुर रिश्वत प्रतिबंधक विभाग की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
नागपुर जिले के उमरेड़ निवासी 42 वर्षीय ठेकेदार की पत्नी के नाम पर ठेकेदारी का लाइसेंस है। उसे चिमूर तहसील के आंबेनेरी स्थित जिला परिषद शाला के विविध कामों के लिए लगने वाले मटेरियल आपूर्ति का ठेका मिला है। इस आधार पर शिकायतकर्ता ने मटेरियल की आपूर्ति की। मटेरियल के बिल का चेक देने के लिए आंबेनेरी के सरपंच संदीप सुखदेव दोडके (30), उपसरपंच हरीश गायकवाड़ (45) और बोरगांव बुट्टी के सरपंच रामदास परसराम चौधरी (39) ने कुल बिल के 5 प्रतिशत राशि रिश्वत के रूप में मांगी। किंतु समझौते के बाद यह मामला 3 प्रतिशत पर तय हो गया। शिकायतकर्ता की रिश्वत देने की इच्छा नहीं थी इसलिए 5 सितंबर को नागपुर रिश्वत प्रतिबंधक विभाग से शिकायत की। इस आधार पर टीम ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की योजना बनाकर 12 सितंबर की रात 10 से 11 बजे 41,000 रुपए की रिश्वत लेते तीनों आरोपियों को रंगे हाथों धर दबोचा। आरोपियों के खिलाफ चिमूर पुलिस स्टेशन ने अपराध दर्ज किया है। यह कार्रवाई एसीबी नागपुर के पुलिस अधीक्षक राहुल माणीकर, अपर पुलिस अधीक्षक संजय पुरंदरे, पुल उपअधीक्षक अनामिका मिर्जापुरे के मार्गदर्शन में थानेदार वर्षा मत्ते, थानेदार आशीष चौधरी, सुरेंद्र शिरसाट, अनिल बहिरे, अमोल मेंघरे, अस्मिता मल्लेलवार, ड्राइवर अश्लेंद्र शुक्ला, शारिक अहमद आदि ने की है।
Created On :   14 Sept 2023 4:04 PM IST