नागभीड़ जिला निर्माण की मांग को लेकर महिलाओं सहित 200 लोगों ने मुंड़वाए सिर

नागभीड़ जिला निर्माण की मांग को लेकर महिलाओं सहित 200 लोगों ने मुंड़वाए सिर
इसके पहले किया था अर्धनग्न आंदोलन

डिजिटल डेस्क, नागभीड़ (चंद्रपुर) । नागभीड़ जिला घोषित करने तथा चिमूर अपर जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष से नागभीड़ तहसील अलग करने की मांग को लेकर राममंदिर चौक में सामूहिक मुंडन आंदोलन किया गया। इस आंदोलन में लगभग महिलाओं सहित 200 लोगों ने मुंडन करवाया। आंदोलन में हजारों लोगों ने उपस्थित रहकर नागभीड़ जिला निर्मिती के लिए समर्थन दिया। इस मांग को लेकर इसके पूर्व तहसील कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया था। घोड़ाझरी पर्यटन स्थल के सामने अर्धनग्न आंदोलन किया गया था। अब मुंडन आंदोलन किया गया। दौरान किसी प्रकार की अनुचित घटना न हो इसके लिए पुलिस बंदोबस्त लगाया गया था।

Created On :   17 Aug 2023 1:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story