चार लाख रुपए के क्वाइल लूटनेवाले पांच आरोपी गिरफ्तार

चार लाख रुपए के क्वाइल लूटनेवाले पांच आरोपी गिरफ्तार
चाकू की नोंक पर दिया था घटना को अंजाम

डिजिटल डेस्क, राजुरा (चंद्रपुर) । वेकोलि बल्लारपुर क्षेत्र अंतर्गत सास्ती कोयला खदान से 10 से 12 नकाबपोशों की टोली ने चाकू की नोंक पर रशियन बनावट की ड्रगलाइन मशीन की 3 से 4 लाख रुपए के क्वाइल चुरा कर फरार हो गए । रिपोर्ट के आधार पर राजुरा पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है अन्य 7 से 8 अब भी फरार हैं। बल्लारपुर निवासी सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

रात पाली में सास्ती कोयला खान के ड्रगलाइन मशीन पर तीन कामगार ड्यूटी पर थे। तड़के 10 से 12 नकाबपोशों की टोली मशीन पर पहुंची और चाकू की नोंक पर मशीन के टूल किट से स्पैनर निकालकर 6 ट्रांसफार्मर खोलकर तीन से चार लाख रुपए के तांबे की क्वाइल लेकर फरार हो गए। सभी चोरों ने काले कपड़े पहन रखे थे और काले कपड़े से अपना चेहरा ढंक रखा था।वेकोलि के सुरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर राजुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सोमवार की दोपहर 5 आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। मामले की जांच एसडीपीओ विशाल नागरगोजे, एपीआई धर्मेंद्र जोशी व पीएसआई ओमप्रकाश गेडाम कर रहे हैं।

Created On :   29 Aug 2023 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story