रेत भरा हायवा ट्रक एलसीबी ने पकड़ा

रेत भरा हायवा ट्रक एलसीबी ने पकड़ा
20 लाख से अधिक का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। अवैध रेत के परिवहन मामले में एलसीबी की टीम ने रामनगर पुलिस थाने के क्षेत्र में एक हायवा ट्रक को पकड़कर जब्त किया। 20 हजार रुपए की 4 ब्रास रेत और 20 लाख रुपए का हायवा ट्रक ऐसा कुल 20 लाख 20 हजार का माल जब्त किया। इस मामले में दो लोगों के खिलाफ रामनगर पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 379, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच रामनगर पुलिस कर रही है। उधर एक पुलिस कर्मी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह रेत नलेश्वर घाट से लाई गई है। हमें जानकारी मिली की रोजाना रात के समय चोरी की रेत बड़े पैमाने पर मूल तहसील से चंद्रपुर, पडोली, घुग्घुस मार्ग होते हुए यवतमाल, अमरावती जा रही है। जिस कारण हमने जाल बिछाकर सुबह-सुबह इस हायवा ट्रक को पकड़ा है,जो बिना रॉयल्टी की चोरी की रेत निकली।

Created On :   23 Aug 2023 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story