खुद निरीक्षण कर बाढ़ पीड़ितों की मदद करें : मुनगंटीवार

खुद निरीक्षण कर बाढ़ पीड़ितों की मदद करें : मुनगंटीवार
कार्यकर्ताओं से कहा- लोगों की मदद करें

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जुलाई महीने में हो रही लगातार शहर में आफत की बरसात हो रही है। 18 और 20 जुलाई को हुई बारिश के कारण शहर के निचले परिसर के सैकड़ों घरों में पानी भर गया और उन्हें राहत शिविर में शरण लेनी पड़ी। ऐसे में बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को स्वेच्छा से पीड़ितों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। बाढ़ सदृश्य परिसर का मुआयना कर नागरिकों को मदद के निर्देश वनमंत्री और जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दिए हैं।

जानकारों के अनुसार पिछले कुछ दशकों में जुलाई में इस वर्ष सर्वाधिक बादल फटने जैसी बरसात हुई है।बरसात का पानी तेजी से लोगों के घरों में घुसा और दो घंटे में खाली हो गया। किंतु तीसरे दिन बैक वाॅटर से शहर में बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए। जुलाई महीने में हो रही बरसात के कारण जलनगर, महाकाली वॉर्ड, रहमतनगर, सिस्टर कॉलोनी, राष्ट्रवादीनगर, द्वारकानगरी, तुकुम परिसर, वडगांव, शास्त्री नगर, बंगाली कैंप इंदिरा नगर,जगन्नाथबाबा नगर आदि परिसर में जलजमाव हो गया। उक्त परिसर का मनपा आयुक्त और तहसीलदार को साथ लेकर निरीक्षण कर मदद करने के निर्देश पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दिए है। इसलिए सभी पदाधिकारी काम से लगे और यथासंभव बाढ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। लोगों की इस मदद कार्य में बीजेपी जिलाध्यक्ष राहुल पावडे की अगुवाई में पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे हैं।

Created On :   28 July 2023 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story