अनदेखी: करोड़ों की लागत से निर्मित स्टेडियम बना डम्पिंग यार्ड

करोड़ों की लागत से निर्मित स्टेडियम बना डम्पिंग यार्ड
  • बड़ी संख्या में आते हैं लोग
  • खेलने, दौड़ने, व्यायाम,पुलिस,सैन्य, एमएसएफ आदि की भर्ती पूर्व तैयारी करने आने वालों को हो रही परेशानी

डिजिटल डेस्क, घुग्घुस (चंद्रपुर)। सरकार खेल कूद तथा स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए हर गांव में स्टेडियम बना रही है। लेकिन इसका उलटा चित्र घुग्घुस में दिखाई दे रहा है। यहां के एकमात्र भारतरत्न डा.बी.आर.आंबेडकर स्टेडियम अब डंपिंग यार्ड बनता दिखाई दे रहा है। जिले में सबसे ज्यादा प्रदूषित और औद्योगिक नगरी के नाम से प्रसिद्ध घुग्घुस शहर वासियों के अच्छे स्वास्थ्य, खेलकूद व व्यायाम के लिए वेकोलि प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की कालोनी के बीच करोड़ों रुपए खर्च कर भारत रत्न डॉ. बी.आर. आंबेडकर स्टेडियम बनाया गया। स्टेडियम में बड़ी संख्या में सुबह-शाम युवा खेलने, दौड़ने, व्यायाम,पुलिस,सैन्य, एमएसएफ आदि की भर्ती पूर्व तैयारी करने आते हैं। वेकोलि प्रशासन द्वारा कोल इंडिया स्पोर्ट्स प्रमोशन एसोसिएशन के माध्यम से एक करोड़ 39 लाख का काम स्टेडियम के विकास कार्यों के लिए मंजूर हुआ है। स्टेडियम के डेवलपमेंट का काम ठेकेदार कुबेर वर्मा को दिसंबर माह में देकर तकरीबन 6 माह में काम पूर्ण करना था परंतु नहीं होने के कारण दो माह का एक्सटेंशन दिए जाने की जानकारी मिली है। ठेकेदार द्वारा स्टेडियम में ट्रैक बनाने के लिए खोदकर मिट्टी के ढेर बनाकर स्टेडियम में ही ट्रैक के किनारे पर तो कहीं ट्रैक पर ही डाल दिए गए हैं। स्टेडियम में कई जगह पर गिट्टी, डस्ट, पथरीला मुरूम आदि डालकर स्टेडियम को मानो डंपिंग यार्ड ही बना दिया गया। कई महीनो से पड़ी मिट्टी के ढेर में झाडियां उग आई हैं। ठेकेदार द्वारा स्टेडियम में खोदे हुई गड्ढों में कई जगह में पानी भरा रहता है। वेकोली अधिकारियों द्वारा स्टेडियम में हो रहे विकास कार्यों की जांच कर जल्द से जल्द स्टेडियम का काम पूर्ण करने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है।


Created On :   6 Oct 2023 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story