पहली बार मराठी में तैयार होगा चंद्रपुर जिले का गैजेटियर

पहली बार मराठी में तैयार होगा चंद्रपुर जिले का गैजेटियर
  • नागरिकों की सूचना और फीडबैक का इंतजार
  • कलेक्ट्रेट में करवाया गया उपलब्ध

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। ‘गैजेटियर'(दर्शनिका) किसी भी जिले के लिए एक मूल्यवान एवं संदर्भ हेतु अत्यंत उपयोगी पुस्तक है। ब्रिटिश काल के दौरान 1909 में डिस्ट्रिक्ट गैजेटियर का अंग्रेजी संस्करण प्रकाशित हुआ था। आज़ादी के बाद 1973 में इसी किताब का संशोधित संस्करण प्रकाशित हुआ। अब, राज्य के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री और जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के प्रोत्साहन और प्रधान सचिव विकास खारगे के अनुवर्ती के कारण, पहली बार चंद्रपुर जिला गैजेटियर मराठी भाषा में प्रकाशित किया जाएगा। उक्त गैजेटियर नागरिकों के अवलोकन और अंतिम प्रकाशन से पहले उचित सुझाव एवं प्रतिक्रिया दर्ज करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में एक महीने के लिए उपलब्ध रहेगा।

एेसी जानकारी पत्र परिषद में जिलाधिकारी विनय गौड़ा जी.सी. ने दी। चंद्रपुर जिले का गैजेटियर दो खंडों और लगभग 1400 पृष्ठों में होगा। इसमें जिले की प्राकृतिक विशेषताएं, स्थलाकृति, नदियां, वन संसाधन, स्थानों की भौगोलिक जानकारी, लोगों के रीति-रिवाज, शाही परिवारों का इतिहास, आर्थिक व्यवस्था, राजस्व प्रशासन, भूगोल, इतिहास, सार्वजनिक प्रशासन, सिंचाई, व्यापार, उद्योग, बैंकिंग सुविधाएं, परिवहन और संचार, प्राचीन खंडहर, ऐतिहासिक विरासत और पुरातात्विक स्थलों आदि का विवरण शामिल है। विशेष रूप से गैजेटियर पुस्तक की पारंपरिक मूल अवधारणा के अलावा जिले के सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में हो रहे नये शोध और उसके अनुसार चंद्रपुर जिले में हुए बदलावों की व्यापक समीक्षा कर इस गैजेटियर को तैयार करने का प्रयास करने की जानकारी गैजेटियर मंडल कार्यकारी संपादक व सचिव डॉ. दिलीप बलसेकर ने दी। उक्त गॅजेटियर 25 अगस्त से 25 सितम्बर तक कार्यालय समय एवं कार्यालय दिवस में नागरिकों के अवलोकनार्थ उपलब्ध रहेगा। यदि नागरिक गॅजेटियर को देखकर इस संबंध में उचित सुझाव और फीडबैक दर्ज करना चाहते हैं तो उन्हें इसे रजिस्टर में दर्ज करना चाहिए। उचित प्रतिक्रिया और सुझावों पर सकारात्मक विचार किया जाएगा। पत्र परिषद में जिलाधिकारी के साथ गॅझेटिअर संपादकीय बोर्ड के सदस्य अशोक सिंह ठाकुर, कार्यकारी संपादक एवं सचिव डाॅ. दिलीप बालसेकर और उप संपादक गवली उपस्थित थे।

Created On :   26 Aug 2023 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story