अधिकारियों ने ईवीएम/वीवीपैट का किया निरीक्षण

अधिकारियों ने ईवीएम/वीवीपैट का किया निरीक्षण
चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की कवायद

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम/वीवीपैट मशीनों का प्रथम स्तरीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय गौड़ा जी.सी. की देखरेख में बी.ई.एल. कंपनी के इंजीनियर के माध्यम से चंद्रपुर जिलाधिकारी क्षेत्र में नए गोदाम में निरीक्षण शुरू किया गया। निरीक्षण में बैलेट यूनिट (बीयू) 8527, कंट्रोल यूनिट (सीयू) 4897 एवं वीवीपैट 5357 सहित कुल 18781 ईवीएम/वीवीपैट मशीनों का निरीक्षण किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए पूरी सत्यापन प्रक्रिया को भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) और जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से वेबकास्ट किया गया था। साथ ही निरीक्षण के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। इसके लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। चुनाव विभाग ने बताया है कि इस निरीक्षण की जानकारी चंद्रपुर जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को 19 जून 2023 को दी गई थी।

Created On :   5 July 2023 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story