- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- 4 किराना दुकानों पर छापा, 8 लाख का...
4 किराना दुकानों पर छापा, 8 लाख का सुगंधित तबांकू जब्त
डिजिटल डेस्क, राजुरा(चंद्रपुर) । राजुरा शहर के जय महाराष्ट्र किराना स्टोर्स, जय अम्बे किराना स्टोर्स, लक्ष्मी किराना स्टोर्स, जय लक्ष्मी स्टोर्स पर नवनियुक्त परिविक्षाधिन अधिकारी नागरगोजे ने अपने टीम के साथ एक साथ छापा मार कार्रवाई करते हुए करीब 8 लाख रुपए का प्रतिबंधित सुगंधित तबांकू जब्त किया। इसमें माजा, इगल, विमल, सिग्नीचर, 120 तबांकू जैसे विविध प्रकार के प्रतिबंधित तबांकू का जखीरा जब्त किया। अन्न व दवा प्रशासन द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद अपराध दर्ज किया जाएगा, ऐसी जानकारी पुलिस द्वारा दी गई। इस कार्रवाई से सुगंधित तबांकू का व्यापार करनेवालों में हड़कंप मचा है। बता दें कि, अब तक खुलेआम तबांकू की बिक्री जारी थी। बावजूद अधिकारी ने कार्रवाई न करते हुए अपने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने की कोशिश करते रहे। संबंधित विभाग के अधिकारियों की साठगांठ के चलते ही इनका यह गोरखधंधा खुलेआम चल रहा था, ऐसी चर्चा आम नागरिकों में चल रही है। इस बीच नवनियुक्त राजुरा के परिविक्षाधिन अधिकारी नागरगोजे ने गुप्त सूचना कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में पीएसआई जोशी, पीएसआई वडतकर, पीएसआई ढाेके, पीएसआई गेडाम, पुलिस हलवलदार किशोर राम, तुमराम, जाधव, राठोड, बोडलावार, ठावरी आदि का समावेश रहा। मामले की जांच राजुरा पुलिस कर रही है।
Created On :   28 Jun 2023 3:11 PM IST