चंद्रपुर के युवाओं का पायलट बनने का सपना होगा पूरा

चंद्रपुर के युवाओं का पायलट बनने का सपना होगा पूरा
पायलट बनने का दिया जाएगा प्रशिक्षण

योगेश चिंधालोरे , चंद्रपुर। पायलट प्रशिक्षण शुल्क अत्यधिक होने के कारण सामान्य-गरीब परिवार के युवाओं के लिए यह सपना पूर्ण नहीं हो पाता। उनका यह सपना पूर्ण करने के लिए चंद्रपुर जिला प्रशासन पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार की अगुवाई में आगे आया है। नागपुर की तरह चंद्रपुर के मोरवा एअरपोर्ट पर फ्लाईंग क्लब शुरू होगा और पायलट बनने के इच्छुक जिले के गरीब व सामान्य परिवार के युवा-युवतियाें से मात्र 10 प्रतिशत ही शुल्क लेकर उन्हें पायलट बनने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

गौरतलब है कि, देश में दिन-ब-दिन हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। यह देखते हुए विमानों की संख्या भी बडे़ पैमाने पर बढ़ रही है। मात्र विमानों के मुकाबले प्रशिक्षित पायलटों की संख्या कम है। दूसरे देशों से पायलटों को बुलाया जा रहा है। दूसरी ओर कई युवाओं की पायलट बनने की इच्छा होती है। लेकिन प्रशिक्षण की फीस आधे करोड़ तक होती है। इससे युवाओं का सपना धरा का धरा रह जाता है। यह देखते हुए चंद्रपुर के आदिवासी, ओबीसी परिवार के युवा-युवतियों को प्रशिक्षण मिले और देश को चंद्रपुर जिले से पायलट मिले, इस दृष्टि से पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने जिलाधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदि वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक कर इसपर विचार-विमर्श किया। जहां नागपुर फ्लाईंग क्लब की एक शाखा जिले की युवाओं के लिए मोरवा एअरपोर्ट में शुरू करने का निर्णय लिया गया है। 26 जनवरी से कार्य शुरू होने का अनुमान है। अभी नागपुर के ही चाटर्ड विमानों से प्रशिक्षण होगा, जरूरत पडने पर खरीदने पर भी विचार किया जानेवाला है। एयरपोर्ट विकास के लिए 5 करोड़ मंजूर: इसके अलावा मोरवा एयरपोर्ट के विकास के लिए साढ़े 5 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं और 2 करोड़ की आवश्यकता है। इस राशि से हवाईपट्‌टी, वॉलकम्पाउंड, पायलट रूकने के लिए रेस्ट हाऊस, विद्यार्थी होस्टल आदि का काम होगा।

200 ई-बसें रापनि को मिलेंगी : जिले में आकर्षक बस स्टैन्ड के निर्माण के साथ रापनि के बेडे में 200 इलेक्ट्रिक बसेस आनेवाली हैं। मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बताया कि, जिले के सेवा के लिए ई-बसेस देने का निर्णय हुआ है। उन्होंने बताया कि संभावना है कि दीपावली के पूर्व नागरिकों के लिए बसेस जिले दाखिल होगी।

Created On :   17 Aug 2023 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story