- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- धुआंधार बारिश से सड़कें जलमग्न,...
धुआंधार बारिश से सड़कें जलमग्न, निचले इलाकों में भरा पानी
- बादल फटने जैसी बारिश, जनजीवन अस्तव्यस्त
- इस वर्ष की पहली धुआंधार बारिश
- प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
योगेश चिंधालोरे , चंद्रपुर । सोमवार रात से जारी रिमझिम बारिश मंगलवार की सुबह इतनी तेज हुई कि सड़कें जलमग्न हो गई। निरंतर मूसलाधार बारिश के चलते शहर की कई निचली बस्तियां पानी में डूब गई है। मौसम विभाग के अनुसार यह बादल फटने जैसे सदृश्य बारिश है। चंद्रपुर शहर में चारों ओर काले बादलों के कारण अंधेरा छाया है। धुआंधार बारिश के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है। वाहन धारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहन धारक लाइट शुरू कर वाहन चलाते हुए दिखाई दे रहे थे। नाला-नालियों के किनारे सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया । जिससे सड़कें गायब हो चुकी है। शहर के निचले इलाकों में बसे कुछ घरों में नालियों का पानी घुसने से नुकसान हुआ। कई दुकानों में पानी घुसने से व्यापारियों को नुकसान का सामना करना पड़ा। शहर के आजाद बगीचा, सिटी हाईस्कूल, छत्रपति शिवाजी महाराज चौक परिसर में सड़कों पर पानी जमा हो गया । इस दौरान स्कूली छात्राें तथा कर्मचारियों को भी भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 17 और 18 जुलाई को चंद्रपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में 17 जुलाई से चंद्रपुर में कमोबेश बारिश का दौर शुरू हुआ। रात भर कभी हल्की तो कभी जोरदार बारिश बरसती रही। आज सुबह से ही कभी हल्की तो कभी जोरदार बारिश का सिलसिला जारी था कि दोपहर 12 बजे के बाद बारिश ने रफ्तार पकड़ी। शाम तक मूसलाधार बारिश होती रही। ज्ञात हो कि इस वर्ष बरसात के मौसम में यह पहली बारिश है जो देर समय तक धुआंधार होती रही। इस बारिश ने मनपा के मानसून पूर्व नियोजन की पोल खोल दी। कई नाला- नालियां ओवरफ्लो होकर बह रही थी। इस कारण सड़कें लबालब हो गई। शहर के आजाद गार्डन परिसर और मुख्य मार्ग पर पानी जमा हो गया । जलमग्न मार्ग से जैसे - तैसे लोग रास्ता निकालते दिख रहे थे। इसके अलावा पटेल स्कूल परिसर, तुकुम मार्ग जैसे कई निचले इलाके लबालब हो गए । ठक्कर कॉलोनी, जलनगर वार्ड, रहमत नगर जैसे कई इलाकों के निचले क्षेत्र में पानी भर गया ।
कई मार्ग बंद, गांवों का संपर्क टूटा : चंद्रपुर के अलावा जिले के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई। चंद्रपुर जिले में विगत दिनों से हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। निरंतर बारिश के कारण कुछ मार्ग बंद हो गए हैं। कई गांवों का संपर्क टूटने की खबर है। गोसेखुर्द नहर के साथ लखमापुर तालाब फूटने से दर्जनों एकड़ खेतों में पानी घुस गया इस कारण किसानों का भारी नुकसान हुआ है।
अगले 2 दिन हो सकती है भारी वर्षा : मौसम विभाग ने चंद्रपुर जिले के लिए 18, 19 और 20 जुलाई को चंद्रपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही गोसेखुर्द डैम के दरवाजे खोलने के चलते चंद्रपुर जिले से बहने वाली नदियों के बैक वाटर का खतरा नदी किनारे बसे गांव को हो सकता है। नागरिकों से खुद और मवेशियों को नदियों से दूर रखने की अपील प्रशासन द्वारा की गई है।
Created On :   18 July 2023 4:32 PM IST