पखवाड़े के भीतर दो बार ताड़ोबा पहुंचीं रवीना टंडन

पखवाड़े के भीतर दो बार ताड़ोबा पहुंचीं रवीना टंडन
अभिनेत्री ने 11 बाघों का किया दीदार

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । सिने अभिनेत्री रवीना टंडन ने पंद्रह दिनों में दूसरी बार विश्व प्रसिद्ध ताड़ोबा अंधारी टाइगर रिजर्व का दौरा किया है। पिछले महीने 18 जून और मंगलवार 4 जुलाई को फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ताड़ोबो आई थीं। इस बार उनके साथ कुछ दोस्त भी थे। ताड़ोबा में जंगल सफारी और उसके बाघों ने फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन को आकर्षित किया है। ऐसे में रवीना टंडन महज पंद्रह दिनों में दूसरी बार अपनी बेटी के साथ ताड़ोबा आई हैं। मंगलवार 4 जुलाई की सुबह वे अलीझजा गेट से जंगल सफारी पर भी निकले। सूत्रों ने जानकारी दी है कि अभिनेत्री रवीना टंडन ने भानुसाखिंडी में बबली बाघिन और उसके शावक, मदनापुर में जूनाबाई अपने दो शावकों के साथ और अन्य स्थानों पर एक बाघ के साथ कुल ग्यारह बाघ देखे हैं। मदनापुर गेट से दोपहर की सफारी के बाद रवीना टंडन ने स्वसारा रिसॉर्ट कोलारा में आराम किया। बताया गया कि वह विश्राम के बाद वहां से रामदेगी गेट जाएंगी। लेकिन खबर है कि वह शाम 6 बजे तक नहीं आईं बल्कि मदनापुर गेट से ही सफारी पर निकल गईं । जानकारी मिली कि अभिनेत्री रवीना टंडन बेटी के साथ रुकी हैं। यह भी बताया गया है कि फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन व्यावसायिक दृष्टिकोण से चिमूर तहसील में बांस रिसोर्ट के पास कृषि भूमि का अधिग्रहण करने की कोशिश कर रही हैं।

Created On :   6 July 2023 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story