फर्जी बीज विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करें

फर्जी बीज विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करें

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। कोरपना स्थित श्री गणेश कृषि केंद्र के संचालक पर फर्जी बीज बेचकर किसानों से धोखाधड़ी करने की बात सामने आयी है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिससे संबंधित कृषि संचालक पर कार्रवाई करने की मांग आज आयोजित पत्रकार परिषद में कोरपना निवासी किसान प्रदीप मोहितकर ने की। उन्होंने बताया कि 18 मई 2023 को गणेश कृषि केंद्र कोरपना से (नुन्हेमस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हैद्राबाद) (बीएएसएफ) इस कंपनी का मिर्च बीज के किस्म लाली के 12 पॉकेट खरीदे थे। जिसकी 18 जुन 2023 को रोपाई की गई। लेकिन 15 से 20 दिन बाद केवल 15 से 20 प्रतिशत बीज अंकुरित हुए। यह बात 3 जुलाई पता चली और इस संदर्भ में कृषि अधिकारी कोरपना से लिखित शिकायत दर्ज की। कृषि अधिकारी ने 24 जुलाई 2023 को तहसील स्तरीय जांच कर पंचनामा किया। उस समय अधिकारी ने बताया कि आपके खेत में 15 से 20 प्रश मिर्च पर बिमारी है। लेकिन अधिकारी व कृषि केंद्र मालिक की साठगांठ होकर अधिकारी ने गलत पंचनामा कर कृषि अधिकारी को रिपोर्ट दी है। इस मामले कृषि अधिकारी ने कृषिकेंद्र पर उचित कार्रवाई नहीं की। इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कर कृषि केंद्र व संबंधित कंपनी व दोषी कृषि अधिकारी पर फौजदारी कार्रवाई करने की मांग की यदि आठ दिनों में कार्रवाई नहीं की गई, तो आत्मदाह की चेतावनी किसान ने पत्र परिषद मंे दी।

Created On :   3 Aug 2023 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story