- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- रिश्वतखोर पटवारी और मंडल अधिकारी...
रिश्वतखोर पटवारी और मंडल अधिकारी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। खेत जमीन से नाम कम करने पटवारी व मंडल अधिकारी ने 15 हजार की रिश्वत मांगी थी। बाद में 11 हजार रुपए में समझौता हुआ। यह रिश्वत लेते हुए चंद्रपुर की एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने पटवारी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार फारियादी गड़चिरोली जिला परिषद के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। फिलहाल वे गड़चिरोली जिले में परिवार के साथ रहते हैं। फरियादी व उसके भाई के नाम से चंद्रपुर जिले के चिमूर तहसील के अड़ेेगांव देशमुख में 2.84 हे.आर.व..मी खेत जमीन है। खेत जमीन फरियादी के बुआ के नाम है।
बुआ ने स्वयं उस जमीन से अपना अधिकार छोड़ दिया। इस संदर्भ मे दुय्यम निबंधक श्रेणी 1 कार्यालय में पंजीयन किया गया। उस खेत जमीन पर फरियादी व उसके भाई का नाम रख कर बुआ का नाम कम करना था। लेकिन इस कार्य के लिए पटवारी राजू विठ्ठल रग्गड ने 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। फेरफार के काम के 15 हजार रुपए रिश्वत देने की इच्छा नहीं हाेने से फरियादी ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी। शिकायत की जांच के बाद विभाग ने जाल बिछाकर 8 अगस्त को पटवारी राजू रग्गड से समझौता के बाद 11 हजार रुपए लेने की तैयारी दर्शायी। पटवारी कार्यालय चिमूर स्थित लेक्चरर कालोनी पाचभाई के घर पर किराये के कार्यालय में आरोपी राजू रग्गड ने 11 हजार रुपए की रिश्वत ली। इस दौरान उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। मामले में मंडल अधिकारी सुनील महादेव चौधरी ने रिश्वत लेने प्रेरित किया था, जिसके चलते दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राहुल माकनिकर, अपर पुलिस अधीक्षक संजय पुरंदरे, उप पुलिस अधीक्षक मंजूषा भोसले के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रशांत पाटील, पीसी संदेश वाघमारे, रोशन चांदेकर, वैभव गाडगे, अमोल सीडाम ने की।
Created On :   10 Aug 2023 2:33 PM IST