- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- ट्रेनों से मोबाइल चुराने वाले आरोपी...
Chandrapur News: ट्रेनों से मोबाइल चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- जानकारी मिलते ही पुलिस ने मारा छापा
- आरोपी से चोरी के 10 मोबाइल जब्त
Chandrapur News रेलवे पुलिस स्टेशन वर्धा की पुलिस ने चंद्रपुर में छापा मारकर एक आरोपी से चोरी के 10 मोबाइल फोन जिसकी कीमत 1 लाख 38 हजार रुपये जब्त किया है। आरोपी का नाम चंद्रपुर निवासी समीर शेख शब्बीर शेख ऐसा बताया जाता है।
रेलवे पुलिस स्टेशन वर्धा में धारा 304(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसमें फरियादी 12655 नवजीवन एक्सप्रेस से पीछे की जनरल बोगी में बैठकर पुलगांव से बल्लारशाह तक यात्रा कर रहा था। बैठने की जगह नहीं मिलने पर वे हाथ में मोबाइल फोन लेकर दरवाजे के पास बैठे थे। जब उक्त ट्रेन बाबूपेठ रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो उसके हाथ पर मारा और उसका मोबाइल फोन चलती ट्रेन में गिरा दिया। शिकायतकर्ता ने रेलवे पुलिस चौकी बल्लारशाह में शिकायत दर्ज कराई। तभी से रेलवे पुलिस की डीबी टीम आरोपी की तलाश में थी।
पुलिस ने आरोपी समीर शेख शब्बीर शेख के लिए जाल बिछाकर हिरासत में लिया गया। आगे की जांच के लिए पुलिस ने उसके पास से 1 लाख 38 हजार रुपये कीमत के 10 मोबाइल फोन जब्त किए है। उक्त कार्रवाई रेलवे पुलिस स्टेशन वर्धा के थानेदार सहायक पुलिस निरीक्षक हर्षल चापले के मार्गदर्शन में डीबी स्क्वाड के पुलिस कांस्टेबल संतोष वडगिरे, कांस्टेबल संदेश लोनारे, पंकज भांगे, चंदन देहनकर, रेलवे पुलिस चौकी बल्लारशाह के पुलिस कांस्टेबल अखिलेश चौधरी ने की है। आगे की जांच पुलिस कांस्टेबल धीरज घरड़े द्वारा की जा रही है।
Created On :   11 Dec 2024 3:26 PM IST