- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- शालेय पोषण आहार से जिला परिषद शाला...
Chandrapur News: शालेय पोषण आहार से जिला परिषद शाला के दर्जनों विद्यार्थी विषबाधा का शिकार
- पारडी जिप स्कूल की घटना
- खाना बनाने वाली महिला भी हुई बीमार
- कुछ विद्यार्थियों की हालत बिगड़ने पर गडचिरोली रेफर किया
Chandrapur Newsपंचायत समिति सावली अंतर्गत पारडी जिला परिषद स्कूल में पहली से चाैथी कक्षा तक शिक्षा ले रहे 30 से 40 विद्यार्थियों को शालेय पोषण आहार से विषबाधा होने की घटना गुरुवार को सामने आयी। इन विद्यार्थियों पर ग्रामीण अस्पताल सावली में उपचार शुरू है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सावली तहसील के जिला परिषद प्राथमिक स्कूल पारडी में बुधवार को दोपहर में भोजन किया जिसके बाद स्कूल छूटने पर सभी विद्यार्थी और शिक्षक अपने-अपने घर गए। रात से कुछ विद्यार्थियों को उल्टियां हुईं जिससे अभिभावकों ने बच्चों का निजी अस्पताल में उपचार करवाया लेकिन गुरुवार की सुबह से ही स्कूल के विद्यार्थियों को उल्टियां, पेटदर्द, सिरदर्द होने लगा इसकी जानकारी सभी अभिभावकों को मिलने पर उन्होंने सावली स्थित ग्रामीण अस्पताल में विद्यार्थियाें को भर्ती करवाया। कहा जा रहा कि स्कूल में मिलने वाले दोपहर का खाना खाने से विद्यार्थियाें को विषबाधा हुई। बुधवार को स्कूल में 126 विद्यार्थी उपस्थित थे जिसमें से सभी 126 विद्यार्थी ने भोजन किया। इसमें से 30 से 40 छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। साथ ही स्कूल में विद्यार्थियाें के लिए खाना बनाने वाली महिला ने भी खाना खाया उसे भी विषबाधा हुई, उसे भी अस्पताल में भर्ती किया गया।
विषबाधित विद्यार्थियाें पर ग्रामीण अस्पताल सावली में स्थानीय वैद्यकीय अधिकारी तथा अन्य वैद्यकीय अधिकारी उपचार कर रहे हैं। बताया जा रहा कि कुछ विद्यार्थियाें की हालत गंभीर होने पर उन्हें गड़चिरोली जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। विद्यार्थियाें की हालत बिगड़ने से पारडी गांव के नागरिकों द्वारा रोष व्यक्त किया जा रहा है। अस्पताल में लोगों भीड़ जमा हुई है। इस घटना पर गुटशिक्षाधिकारी, संवर्ग विकास अधिकारी स्वयं ध्यान दे रहे हैं।
Created On :   6 Dec 2024 3:07 PM IST