Chandrapur News: सीटीपीएस की 500 मेगावाट की दो यूनिट ठप, आधे से भी कम हुआ उत्पादन

सीटीपीएस की 500 मेगावाट की दो यूनिट ठप, आधे से भी कम हुआ उत्पादन
  • 2920 मेगावाट क्षमता वाले बिजली केंद्र से मात्र 1061 मेगावाट उत्पादन
  • ट्यूब लीकेज से उत्पादन हुआ प्रभावित
  • विविध जगह से बिजली खरीदी कर बिजली की मांग पूर्ण की जाती

Chandrapur News चंद्रपुर महाऔष्णिक बिजली केंद्र की 500 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट क्र.7 और 9 में ट्यूब लीकेज से ठप हो गई। इसके चलते 2920 मेगावाट क्षमता वाले सीटीपीएस के उत्पादन में भारी गिरावट आयी है। बुधवार शाम साढ़े 4 तक बिजली केंद्र से मात्र 1061 मेगावाट बिजली उत्पादन जारी था। गौरतलब है कि, महाजेनको के चंद्रपुर बिजली केंद्र में 210 मेगावाट क्षमता की दो यूनिट क्र.3 और 4 तथा 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट क्र.5,6,7,8, 9 है। कुल 7 यूनिट से ताप बिजली घर की उत्पादन क्षमता 2920 मेगावाट है। ऐसे में बिजली केंद्र की यूनिट क्र.7 और 9 में ट्यूब लीकेज होने के चलते बंद कर दी गई है। इससे उत्पादन पर असर पड़ा है।

प्रदूषण के कारण चर्चा में है बिजली केंद्र : चंद्रपुर शहर से सटे चंद्रपुर बिजली केंद्र पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण फैलाने को लेकर चर्चा में है। पुराने और नए यूनिट से अत्यधिक प्रदूषण और सर्वत्र राख के महीन कण फैलने के चलते नागरिकों के रोष को देखते हुए बिजली केंद्र को एमपीसीबी द्वारा नोटिस भी दिया गया था। विगत दिनों ही चंद्रपुर के विधायक ने प्रदूषण फैला रहे बिजली केंद्र की यूनिटों की उचित मरम्मत करने संबंधित मुंबई में अधिकारियों के साथ बैठक की थी।

मांग अधिक, उत्पादन कम : राज्य के विविध बिजली केंद्राें की बात करें तो नाशिक बिजली केंद्र से 353, कोराडी 1721, खापरखेड़ा 903, पारस 409, परली 138 और भुसावल बिजली केंद्र से 634 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था। भले ही राज्य में ठंड बढ़ने लगी किंतु बिजली की डिमांड में कुछ खास कमी नहीं आयी है। बुधवार शाम तक राज्य को 25456 मेगावाट बिजली की आवश्यकता थी, किंतु थर्मल समेत विविध बिजली केंद्र तथा निजी बिजली केंद्रों से कुल 15042 मेगावाट ही बिजली उत्पादन हो रहा था। राज्य में कुल 10414 मेगावाट की कमी थी। बता दें कि, कमी को दूर करने के लिए विविध जगह से बिजली खरीदी कर बिजली की मांग पूर्ण की जाती है।


Created On :   12 Dec 2024 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story