- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- संपत्ति कर न भरने पर बल्लारपुर नगर...
Chandrapur News: संपत्ति कर न भरने पर बल्लारपुर नगर परिषद ने जब्त किया वाहन

- कार्रवाई से टैक्स भरने वालों की संख्या बढ़ी
Chandrapur News नगर परिषद बल्लारपुर की ओर से संपत्ति टैक्स वसूली अभियान जोरों पर चल रहा है। टैक्स वसूली के लिए नगर परिषद की ओर से प्रत्येक वार्ड में टैक्स वसूली दल बनाकर वसूली की जा रही है। शुक्रवार, 21 मार्च को कई वर्षों से बकाया संपत्ति टैक्स न भरने के कारण महाराणा प्रताप वार्ड निवासी गणपत राखुंडे की बजाज दोपहिया जब्त की गई।
उक्त कार्रवाई बल्लारपुर नगर परिषद प्रमुख विशाल वाघ के मार्गदर्शन एवं उपप्रमुख रवींद्र भंडारवार की प्रत्यक्ष उपस्थिति में की गई। इस अवसर पर उप मुख्याधिकारी संगीता उमरे, कार्यालय अधीक्षक नंदकिशोर सातपुते, टैक्स निरीक्षक मोनाली वांढरे, लिपिक किशोर डाखोरे, विक्रम लाहौरे, आकाश मून, विजेंद्र सौदागर, रशीद शेख, मारोती चापले, शंकर रामटेके, वर्षा जांभुलकर, स्नेहा खोबरागड़े, सिस्टम पाटिल और वसीम खान उपस्थित थे। कुछ दिनों से नगर परिषद की कठोर कार्रवाई से टैक्स भरने वालों की संख्या बढ़ गई है।
नगर परिषद ने बकाया संपत्तियों के मालिकों को जब्ती नोटिस जारी किए हैं। अत: सभी जब्ती की कार्रवाई से बचने के लिए निर्धारित समयावधि में संपत्ति टैक्स का भुगतान करने की अपील नगर परिषद ने की है। साथ ही बकायादारों की सूची भी चौक पर प्रकाशित करने की प्रक्रिया चल रही है।
Created On :   22 March 2025 5:05 PM IST